चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए नवाचार करने जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने प्रभावी मोनिटरिंग सुनिश्चित करने हेतु जिले के तीन चिकित्सालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य शुरू कर दिया है.
इसके लिए युआईटी की ओर से जिला चिकित्सालय, कोविड अस्पताल सीताफल और एमपी बिरला चिकित्सालय के तीसरे और चौथे फ्लोर पर संचालित निशुल्क कोविड वार्ड में कैमरे लगाए जाने हैं. फिलहाल वर्तमान में जिला चिकित्सालय में यह कार्य शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: MDM अस्पताल में मरीजों की फर्जी भर्ती बताकर 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन का घोटाला
वहीं, युआईटी के अधिशाषी अभियंता एमपी व्यास ने बताया कि जिला चिकित्सालय में आवश्यकतानुसार 25 से 35 की संख्या के बीच सीसीटीवी कैमरे कोविड वार्ड में लगाए जाएंगे. इसी प्रकार कोविड अस्पताल सीताफल और एमपी बिरला चिकित्सालय के तीसरे और चौथे फ्लोर पर कैमरे लगाए जाएंगे.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुल 60 से 70 कैमरे लगाने का प्लान है. बता दें कि, कोविड वार्ड में कैमरे लगने से जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारी कोविड वार्ड की विभिन्न व्यवस्थाओं की प्रभावी मोनिटरिंग कर सकेंगे.