चित्तौड़गढ़. केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चित्तौड़गढ़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. ब्यूरो टीम ने मुखबिर की सूचना पर रावतभाटा इलाके में ट्रैक्टर-ट्रॉली से 950 किलो से अधिक डोडा चूरा जब्त किया. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भाग निकला. ऐसे में ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है. जब्त डोडा चूरा की मार्केट वैल्यू लगभग 30 लाख मानी गई है.
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के सहायक आयुक्त विजय सिंह मीणा के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि नीमच जिले के जावद थाना अंतर्गत दिकैन का एक व्यक्ति भूसे की आड़ में ट्रैक्टर-ट्रॉली से बड़ी मात्रा में डोडा चूरा ले जाने वाला है और यह माल निकटवर्ती रावतभाटा इलाके में आने वाले वन क्षेत्र के गांवों टोलो का लुहारिया और हमीरगंज में सप्लाई किया जाना है. इस पर तत्काल सीबीएन कोटा के अधिकारियों का दल गठित कर देर रात मौके के लिए भेजा गया.
पढे़ं : एमपी के दो डोडा तस्करों को 12-12 साल की सजा, एक पर 2 लाख और दूसरे पर लगाया 4 लाख का जुर्माना
टीम द्वारा संदिग्ध क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखी गई और सीबीएन अधिकारियों द्वारा वाहन की पहचान के बाद ट्राली सहित ट्रैक्टर को वन क्षेत्र में रोक दिया गया. ट्रैक्टर का संदिग्ध व्यक्ति (चालक) वन क्षेत्र में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा. चूंकि सुरक्षा और संरक्षा के मुद्दों के कारण जंगल में वाहन की तलाशी लेना संभव नहीं था, इसलिए ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीबीएन कार्यालय लाने का निर्णय लिया गया.
सीबीएन कार्यालय पहुंचने के बाद, ट्रॉली की तलाशी ली गई और उसे खाली कर दिया गया, जिससे 958.650 किलोग्राम वजन के कुल 47 प्लास्टिक बैग पॉपी स्ट्रॉ अर्थात डोडा चूरा पाया गया. कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत ट्रैक्टर-ट्रॉली पोस्त भूसा सहित जब्त कर लिया गया. मामले की जांच की जा रही है.