चित्तौड़गढ़. जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र के बीती रात को एक व्यवसाई के बेटे के अपहरण का मामला (chittorgarh kidnapping case) सामने आया है. इस संबंध में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में आरोपियों की ओर से फिरौती मांगने (businessman son abducted in chittorgarh) की भी सूचना मिली है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि फिरौती मांगने को लेकर फिलहाल पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है. माताजी की पांडोली गांव और आस-पास के क्षेत्रों में दबिश देकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
घर लौटते समय हुआ हादसा: जानकारी में सामने आया कि चंदेरिया थाना इलाके में आने वाले माताजी की पांडोली निवासी अनाज व्यवसाई नारायण लाल डांगी के बेटे संजय का अपहरण हुआ है. व्यवसाई अपने बेटे संजय के साथ गुरुवार को सरसों बेचने नीमच गया और वहां से भुगतान लेकर वापस अपने घर आया था. घर आने के बाद व्यवसाई रात को फिर से अपने बेटे संजय के साथ फिर से सरसों तुलवाने के लिए बाइक लेकर गया था. वापसी के ससय यह घटना हुई.
पढ़ें-अपहरण कर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल...3 हिरासत में
ओडुंड से लौटते समय पांडोली मंदिर से पहले एक कार ने व्यवसाई के बाइक को टक्कर मार दी. इससे दोनों नीचे गिर गए. कार से तीन बदमाश उतरे और संजय को जबरन कार में डाल कर ले गए. यह घटना झांतला माता और कश्मोर के बीच की बताई जा रही है. व्यवसाई ने तुरंत इसकी जानकारी चंदेरिया पुलिस को दी. पुलिस ने उसी समय पूरे जिले में नाकाबंदी शुरू कर दी लेकिन संजय हाथ नहीं लगा. सूचना पर चंदेरिया थाना अधिकारी कैलाशचंद्र खटीक भी मौके पर पहुंचे और मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 10 लाख रुपए से अधिक की फिरौती मांगी है. चंदेरिया सीआई ने बताया कि झांतला माता से कश्मोर के बीच घटना हुई है. अनाज व्यवसाई पिता के साथ युवक लौट रहा था, जहां मार्ग में कुछ लोगों ने पिता से धक्का-मुक्की कर बेटे को उठा कर के गए. इनमें कोई आपसी विवाद या अपहरण और फिरौती का मामला है या नहीं, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है.