चित्तौड़गढ़. जिले के कनेरा थाना क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई पर स्टोरिए भागने लगे. इस दौरान एक सटोरिया कुएं में गिर गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सटोरिए को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से 5 बाइक जब्त की. थाना प्रभारी नाथू सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं, कार्रवाई के दौरान घोड़ी दाना पर कुछ लोग दावा खेल रहे थे.
थानाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को सूचना से अवगत कराते हुए विजयपुर थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान वहां घोड़ी दाना पर सट्टा खेल रहे लोगों को कार्रवाई की भनक लग गई और अंधेरे का फायदा उठाकर वे लोग भागने लगे. भागादौड़ी के दौरान एक युवक कुएं में जा गिरा. उन्होंने बताया कि पुलिस सटोरियों की तलाश कर रही थी, तभी कुएं से युवक के चिल्लाने की आवाज आई. इस पर पुलिस कुएं के पास पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से युवक को कुएं से बाहर निकाला जा सका.
इसे भी पढ़ें - Crocodile Rescue in Kota: भोजन की तलाश में सूखे कुएं में गिरा मगरमच्छ, जान जोखिम में डालकर वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
वहीं, कुएं से बाहर निकालने के बाद आनन-फानन में युवक को निंबाहेड़ा चिकित्सालय पहुंचाया गया. कुएं में गिरे युवक की पहचान इमरान के रूप में हुई है. साथ ही बताया गया कि युवक के हाथ-पांव फ्रैक्चर हो गए हैं. जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद इमरान को चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया.