ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में BJP ने लहराया परचम , 11 में से 9 पंचायत समितियों में खिला कमल...दो में अभी कांटे की टक्कर

चित्तौड़गढ़ पंचायत चुनाव 2020 को लेकर अब स्थिति साफ हो गई है. 11 पंचायत समिति में से 9 में बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. वहीं कपासन और गंगरार में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है.

चित्तौड़गढ़ पंचायत चुनाव 2020, Chittaurgarh news
चित्तौड़गढ़ में बीजेपी की 9 पंचायत समिति में जीत
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 3:41 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायत चुनाव को लेकर आज वोटों की काउंटिग की गई जिसमें कांग्रेस को झटका लगा है. 12 बजे तक सभी पंचायत समितियों की तस्वीर साफ हो गई. 11 पंचायत समितियों में से 9 में भाजपा का बोर्ड बनने जा रहा है. वहीं 2 पंचायत समितियों में भी कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.

चित्तौड़गढ़ में बीजेपी की 9 पंचायत समिति में जीत

चौंकाने वाली बात यह रही कि निंबाहेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के भाई मनोहरलाल आंजना कड़े संघर्ष के बाद ही जीत का स्वाद चख पाए. मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई. बैलेट पेपर की मतगणना के साथ ही रुझान आने लग गए.

दोपहर 12 बजे तक जैसे-जैसे स्थिति साफ होती गई, कांग्रेस नेताओं की धड़कन और बढ़ गई. जिलेभर की चुनावी तस्वीर को देखकर कांग्रेस नेता टेंशन में नजर आते दिखे क्योंकि तमाम दावों के बीच एक भी पंचायत समिति ऐसी नहीं बची, जहां वह बोर्ड बनाने की स्थिति में हो.

यह भी पढ़ें: Bharat Bandh : ट्रैक्टर पर बैठकर परिवहन मंत्री खाचरियावास ने बंद करवाए जयपुर के बाजार

कपासन में बीजेपी को 7 और कांग्रेस को 8 सीट

निर्वाचन विभाग की ओर से जारी परिणामों के अनुसार कपासन पंचायत समिति क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को 7 और कांग्रेस को 8 सीटें मिली हैं. इस प्रकार यहां कांग्रेस को एक सीट की बढ़त मिली है.

भोपाल सागर पंचायत समिति

वहीं भोपाल सागर पंचायत समिति क्षेत्र में भाजपा को 9 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली. वहीं दो में निर्दलीय जीतने में कामयाब रहे. राशमी पंचायत समिति क्षेत्र में भाजपा 9 और कांग्रेस पांच और एक निर्दलीय जीतने में कामयाब रहा.

बेगू में कांग्रेस विधायक को झटका

इसी प्रकार बेगू में कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी को भारी झटका कहा जा सकता है, जहां 15 में से 14 सीटें भाजपा के पाले में पहुंच गई. वहीं एक सीट पर ही कांग्रेस जीत पाई. इसी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बैंक रोड गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 15 में से भाजपा 13 सीटें जीतने में कामयाब रही. वहीं कांग्रेस केवल दो सीटें अपने खाते में ले जा पाई.

यह भी पढ़ें. Results LIVE : मतगणना जारी, उदयपुर में कांग्रेस का दबदबा तो वहीं डूंगरपुर में BTP आगे

बड़ी साड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में बीजेपी के खाते में 8 सीटें गई. वहीं 5 सीटें कांग्रेस जीत पाई और दो निर्दलीय जीतने में कामयाब रहे. डूंगला पंचायत समिति क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस 4 सीटें जीत पाई और यहां एक निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी सीट लाने में कामयाब रहा.

भदेसर में बीजेपी 13 सीट जीती

भदेसर पंचायत समिति क्षेत्र की बात करें तो यहां पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या अपना बोर्ड बनाने जा रहे हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी 13 सीट जीत गई. वहीं कांग्रेस एक और एक निर्दलीय प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहा. निंबाड़ा पंचायत समिति की बात करें तो यहां पर बीजेपी अपना परचम लहराने में कामयाब रही. भाजपा को 14 और कांग्रेस को 3 सीटें मिल पाईं.

चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 14 वार्ड भाजपा के खाते में गए. सात कांग्रेस जीतने में कामयाब रही. कुल मिलाकर 9 पंचायत समितियों में भाजपा अपना प्रधान बनाती दिख रही है. कपासन और गंगरार में दोनों ही दलों के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है.

चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायत चुनाव को लेकर आज वोटों की काउंटिग की गई जिसमें कांग्रेस को झटका लगा है. 12 बजे तक सभी पंचायत समितियों की तस्वीर साफ हो गई. 11 पंचायत समितियों में से 9 में भाजपा का बोर्ड बनने जा रहा है. वहीं 2 पंचायत समितियों में भी कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.

चित्तौड़गढ़ में बीजेपी की 9 पंचायत समिति में जीत

चौंकाने वाली बात यह रही कि निंबाहेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के भाई मनोहरलाल आंजना कड़े संघर्ष के बाद ही जीत का स्वाद चख पाए. मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई. बैलेट पेपर की मतगणना के साथ ही रुझान आने लग गए.

दोपहर 12 बजे तक जैसे-जैसे स्थिति साफ होती गई, कांग्रेस नेताओं की धड़कन और बढ़ गई. जिलेभर की चुनावी तस्वीर को देखकर कांग्रेस नेता टेंशन में नजर आते दिखे क्योंकि तमाम दावों के बीच एक भी पंचायत समिति ऐसी नहीं बची, जहां वह बोर्ड बनाने की स्थिति में हो.

यह भी पढ़ें: Bharat Bandh : ट्रैक्टर पर बैठकर परिवहन मंत्री खाचरियावास ने बंद करवाए जयपुर के बाजार

कपासन में बीजेपी को 7 और कांग्रेस को 8 सीट

निर्वाचन विभाग की ओर से जारी परिणामों के अनुसार कपासन पंचायत समिति क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को 7 और कांग्रेस को 8 सीटें मिली हैं. इस प्रकार यहां कांग्रेस को एक सीट की बढ़त मिली है.

भोपाल सागर पंचायत समिति

वहीं भोपाल सागर पंचायत समिति क्षेत्र में भाजपा को 9 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली. वहीं दो में निर्दलीय जीतने में कामयाब रहे. राशमी पंचायत समिति क्षेत्र में भाजपा 9 और कांग्रेस पांच और एक निर्दलीय जीतने में कामयाब रहा.

बेगू में कांग्रेस विधायक को झटका

इसी प्रकार बेगू में कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी को भारी झटका कहा जा सकता है, जहां 15 में से 14 सीटें भाजपा के पाले में पहुंच गई. वहीं एक सीट पर ही कांग्रेस जीत पाई. इसी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बैंक रोड गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 15 में से भाजपा 13 सीटें जीतने में कामयाब रही. वहीं कांग्रेस केवल दो सीटें अपने खाते में ले जा पाई.

यह भी पढ़ें. Results LIVE : मतगणना जारी, उदयपुर में कांग्रेस का दबदबा तो वहीं डूंगरपुर में BTP आगे

बड़ी साड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में बीजेपी के खाते में 8 सीटें गई. वहीं 5 सीटें कांग्रेस जीत पाई और दो निर्दलीय जीतने में कामयाब रहे. डूंगला पंचायत समिति क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस 4 सीटें जीत पाई और यहां एक निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी सीट लाने में कामयाब रहा.

भदेसर में बीजेपी 13 सीट जीती

भदेसर पंचायत समिति क्षेत्र की बात करें तो यहां पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या अपना बोर्ड बनाने जा रहे हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी 13 सीट जीत गई. वहीं कांग्रेस एक और एक निर्दलीय प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहा. निंबाड़ा पंचायत समिति की बात करें तो यहां पर बीजेपी अपना परचम लहराने में कामयाब रही. भाजपा को 14 और कांग्रेस को 3 सीटें मिल पाईं.

चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 14 वार्ड भाजपा के खाते में गए. सात कांग्रेस जीतने में कामयाब रही. कुल मिलाकर 9 पंचायत समितियों में भाजपा अपना प्रधान बनाती दिख रही है. कपासन और गंगरार में दोनों ही दलों के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.