चित्तौड़गढ़. गहलोत सरकार के तीन साल के कार्यकाल के विरोध में बीजेपी प्रदेशभर में जनआक्रोश (BJP Jan Aakrosh Rally in Chittorgarh) रैली निकाल रही है. गुरुवार को शहर में जनआक्रोश रैली का आयोजन किया गया. जहां सतीश पूनिया का चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर संगठन और मोर्चा के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. साथ ही वाहन रैली भी निकाली गई.
इस दौरान सतीश पूनिया ने (Satish Poonia on Gehlot Govenment) गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने सभा को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. कहा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और आमजन परेशान है. इस दौरान पूनिया ने मेवाड़ की धरती से कार्यकर्ताओं और लोगों से जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
शहर की निजी वाटिका में आयोजित हुई जनसभा को जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, सांसद चंद्र प्रकाश जोशी, शहर विधायक चंद्रभान, भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम सहित अन्य कई वक्ताओं ने संबोधित किया.