चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूंं थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरे लोहे के चद्दर से बाइक सवार एक व्यक्ति की गर्दन कट गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो (bike rider dies in accident) गई. बाइक सवार अपने मित्र के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे चल रहा था. अचानक चालक ने ट्रैक्टर मोड़ दिया और ट्राली में भरे चद्दर से पीछे चल रहे बाइक चालक की गर्दन कट गई. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.
थाना प्रभारी शिव लाल मीणा के अनुसार आखरिया का चोक बेगूं निवासी कैलाश चंद्र (50) पुत्र राम चन्द्र खटीक की सुलीमंगरा में आरा मशीन है. दोपहर बाद वह किसी काम से बाजार गया था. जहां से वह वापस बाइक से सूलीमंगरा जा रहा था. चेंची मार्ग पर छोटा बालाजी के समीप तिराहे पर लोहे के चद्दर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी.
ट्रैक्टर के पीछे बाइक पर केलाश एवं सुलीमंगरा निवासी कालू लाल मेहर चल रहे थे. बाइक कैलाश ही चला रहा था. इस बीच ट्रैक्टर चालक ने अचानक ट्रैक्टर को मोड़ दिया. जिसके चलते ट्रॉली में रखे चद्दर बाइक सवार कैलाश की गर्दन कट गई. वहां मौजूद लोगों ने कैलाश को बेगूं चिकित्सालय पहुंचाया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. मृतक के दामाद दिनेश चंद्र ने बेगूं थाने में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.