चित्तौड़गढ़. जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए बस्सी थाना पुलिस ने गुरुवार रात को तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 29 किलो 850 ग्राम अफीम और दो बाइकें जब्त की हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बस्सी थानाधिकारी विनोद मेनारिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बाइक पर सवार तीन लोग लोग हाईवे पर अवैध अफीम की डिलवरी करने आ रहे हैं. इसमें आगे वाली बाइक पर एक व्यक्ति बैठा हुआ है, जो पीछे से आ रही दूसरी बाइक पर बैठे दो व्यक्तियों का मार्गरक्षण कर रहा है. पीछे वाली बाइक पर बैठे हुए व्यक्ति ने एक प्लास्टिक का कट्टा पकड़ा हुआ है जिसमें अवैध अफीम भरी हुई है. सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस राजेश कसाना और बस्सी थानाधिकारी विनोद मेनारिया ने हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सतीश कुमार, महेश कुमार और चालक कल्याण सिंह के साथ मायरा घाटा रोड पर पहुंच नाकाबंदी कर दी.
ये भी पढ़ेंः 6 महीने बाद चित्तौड़गढ़ स्टेशन पहुंची पहली सवारी ट्रेन, कोरोना के डर से यात्री नदारद
नाकाबंदी के दौरान हाईवे पर मध्य प्रदेश के नम्बर की बाइक आती दिखाई दी. पुलिस ने उसे रोककर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पिन्टू पुत्र सोजीलाल बंजारा निवासी मोहडी खेडा संगतपुरीया थाना बताया. इसके करीब 5 मिनट बाद हाईवे पर चित्तौड़गढ़ नम्बर की दूसरी बाइक आती दिखाई दी. उसे भी रुकवाकर पुलिस ने चालक का नाम और पता पूछा तो उसने अपना नाम गोपाललाल पुत्र रतनलाल निवासी कनेरा थाना बताया. साथ ही पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम केशुराम पुत्र भैरूलाल निवाली मध्यप्रदेश बताया. इसके बाद जब पुलिस ने पीछे बैठे व्यक्ति के पास रखे कट्टे की तलाशी ली तो उसमें अलग-अलग प्लास्टिक की छोटी-बड़ी कुल 11 थैलियों में अफीम भरी हुई पाई गई. अफीम का कुल वजन 29 किलो 850 ग्राम था. जिसपर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.