चित्तौड़गढ़. जिले में इन दिनों विवाह समारोह में चोरी करने वाले गैंग के सदस्य सूट-बूट पहन कर मेहमान के तौर पर शादी समारोह में शामिल होते हैं. साथ ही मौका मिलते ही वह चोरी की घटना को अंजाम देते है. ऐसा ही मामला चित्तौड़गढ़ में हो रही शादी में हुआ है. विवाह समारोह के दौरान मंगलवार को अज्ञात चोरों ने सोने के गहनों से भरा बैग पार कर लिया है. घटना को लेकर जिले के सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है.
जानकारी के अनुसार पेशे से शिक्षक भूपालसागर निवासी राजमल पुत्र सूरजमल मोची की पुत्री मीनाक्षी का विवाह जिला मुख्यालय पर एक होटल के मैरिज गार्डन में हो रहा था. मंगलवार रात्रि 11 बजे रिसेप्शन में सभी रिश्तेदार व्यस्त थे और फेरों की तैयारी हो रही थी. इसी दौरान प्रार्थी राजमल की सास कौशल्या देवी के पास दुल्हन के आभूषण का बैग था, जिसे वह अपने पास लेकर बैठी थी.
कौशल्या देवी अपने रिश्तेदार को कुछ कहने गई, इसी दौरान मौका देख कर चोरों ने सोने के आभूषण से भरा बैग पार कर लिया. कौशल्या देवी दोबारा अपनी जगह आई तो बैग गायब मिला. जिस पर उन्होंने इधर-उधर काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन निराशा हाथ लगी.
पढ़ेंः विधानसभा में गूंजेगा 'टिड्डी टेरर' और किसान कर्जमाफी का मुद्दा, विधायकों ने लगाए हजारों सवाल
घटना की जानकारी रिश्तेदारों को मिलते ही अफरा-तफरी मच गई. काफी ढूंढने पर भी बैग का पता नही चला गाया. रिपोर्ट के अनुसार बैग में साढ़े दस तौला से अधिक वजनी सोने का आभूषण, आधा किलो चांदी के आभूषण थे. वहीं मामले की सूचना सदर पुलिस को दी गई.
इस पर पुलिस ने रात को ही मौका मुआयना कर गृहस्वामी के परिजनों से पूछताछ की है. घटना को लेकर राजमल मोची की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. बुधवार सुबह पुलिस उप अधीक्षक वृद्धिचंद गुर्जर, सीआई विक्रमसिंह आदि भी गार्डन पहुंचे और घटना की जानकारी ली.