चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़-उदयपुर संभाग की प्रमुख निंबाहेड़ा क्षेत्र की कृषि उपज मंडी के काश्तकारों के लिए मंडी प्रशासन ने नई गार्डन जारी की है. क्षेत्र के सभी किसान, व्यापारियों एवं मण्डी कार्यकर्ताओं को उपखण्ड अधिकारी, निम्बाहेडा के निर्देशानुसार सीधी खरीद एवं आढ़त व्यवस्था में 22 अप्रैल से प्रतिदिन 250 साधन (टेक्टर/टेम्पो आदि) लेकर आने की स्वीकृति प्रदान की गई है.
कोरोना (COVID-19) संक्रमण के चलते प्रतिदिन 250 साधन मण्डी क्षैत्र के साथ-साथ सम्पूर्ण चित्तौड़गढ़ जिले अथवा अन्य किसी भी क्षेत्र के किसान आदि अपनी सभी कृषि जिन्से मण्डी प्रांगण में विक्रय करने हेतु लेकर आ सकते हैं. कृषि उपज मंडी समिति के सचिव कुंदन देवल ने बताया कि 22 अप्रैल से जो भी किसान आदि कृषि जिन्स मण्डी में विक्रय हेतु लेकर आना चाहते हैं, वे जिस ग्राम/शहर/कस्बा के निवासी हैं वह 30 अप्रैल से नियमित रूप से प्रतिदिन मण्डी समिति कार्यालय के टेलीफोन नम्बर 01477-220040 अथवा मोबाईल नम्बर 9413459856 पर प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे के मध्य अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर मण्डी प्रांगण में अपनी कृषि उपज लेकर आने की तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
टेलीफोन पर रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही निर्धारित दिनांक को मण्डी प्रांगण में कृषि जिन्स विक्रय हेतु लेकर आ सकते हैं. निर्धारित तारीख को नहीें आने पर पुनः मण्डी समिति कार्यालय से आगामी दिनांक की अनुमति प्राप्त करनी होगी. किसान एवं ड्राईवर को सर्दी, खासी, जुखाम, बुखार एवं आई.एल.आई. के लक्षण, होम क्वारीन्टीन में होने तथा (कन्टेनमेन्ट जोन) नियंत्रण क्षेत्र से मण्डी में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
किसान आदि मण्डी के चेकपोस्ट पर मण्डी समिति के द्वारा दी गई दिनांक की चेकपोस्ट पर उपलब्ध सूची में नाम अंकित होने पर ही स्वयं का फोटोयुक्त पहचान-पत्र दिखाकर व फोटोप्रति चेकपोस्ट पर जमा कराकर ही मण्डी में प्रवेश दिया जाएगा.
जिला कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक
चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने ग्रामीण विकास सभागार में सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. जिला कलक्टर ने जन अनुशासन पखवाड़े की आमजन से अनुपालना कराने के निर्देश दिए. जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग को ग्रीष्म ऋतु के मध्यनजर नियमित पेयजल आपूर्ति करने और विद्युत विभाग को नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए. इसी के साथ बैठक में अन्य विभागों से विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा की.
जिला कलक्टर ने कोरोना टीकाकरण में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जोड़ने सहित कोरोना महामारी रोकथाम हेतु विभिन्न दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए. जिला कलक्टर ने कोरोना मरीजों हेतु अधिक से अधिक बेड की उपलब्धता करने, पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने और विभिन्न संगठनों को साथ लेकर लोगों को कोरोना टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए.