चित्तौड़गढ़. शहर में भीलवाड़ा मार्ग स्थित आईडीबीआई बैंक में कैश काउंटर पर राशि जमा कराने आए एक चाय विक्रेता के करीब 17 हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिए. यहां काउंटर पर पैसे जमा कराने के दौरान अज्ञात बदमाश ने चाय विक्रेता से कहा इन पैसों में 500 का नकली नोट है. चाय विक्रेता जैसे ही घूम कर नोट देखने लगा तभी बदमाश 500 रुपए की गड्डी निकाल कर ले गया. राशि पार करने की घटना सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गई. घटना को लेकर कोतवाली थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार तहसील में भाटखेड़ा निवासी शांतिलाल पुत्र राजाराम रायका चित्तौड़गढ़ शहर के शास्त्रीनगर में चाय की दुकान लगाता है. इसने चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की एक दुकान किराए पर ले रखी है, जिसका किराया 95 हजार रुपए जमा करवाने के लिए भीलवाड़ा मार्ग इंदिरा गांधी स्टेडियम के सामने स्थित आईडीबीआई बैंक आया.
यहां काउंटर पर रख कर पैसे गिन रहा था. तभी अज्ञात बदमाश काउंटर के यहां आया. यह बदमाश कुछ समय तो यहां खड़ा रहा. बाद में शांतिलाल से कहा कि तेरे पैसों में 500 रुपए का नकली नोट है. यह सुनते ही शांतिलाल रायका के कान खड़े हो गए. उसने नोटों को पुनः जांच करना शुरू किया. तभी अज्ञात बदमाश ने 500 रुपए की एक गड्डी उठा कर अपने जेब में रख ली और तत्काल वहां से निकल गया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में 48 ग्राम ब्राउन शुगर और 32 ग्राम टांका जब्त, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार
बता दें कि इस गड्डी में 34 नोट थे. शांतिलाल रायका ने काउंटर पर पैसे गिने तो कम निकले तो उसके होश उड़ गए. उसने पहले दुकान पर पता किया और अपनी जेबें भी देखी. लेकिन करीब 17 हजार रुपए की राशि कम थी तो इसे चोरी होने की आशंका हुई. इस पर शांतिलाल ने आईडीबीआई बैंक प्रबंधक से बात की और उन्हें सीसी टीवी कैमरे देखने का आग्रह किया. सीसी टीवी कैमरों में अज्ञात बदमाश दिखाई दिया, जो रुपए लेकर रफूचक्कर हो गया.
जिसके बाद इस घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. इस पर कोतवाली थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा और सीसी टीवी कैमरे खंगाले हैं. सीसी टीवी कैमरे में अज्ञात बदमाश दिखाई दिया है, जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष है और सांवले रंग का है. इस घटना को लेकर प्रार्थी शांतिलाल रायका ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है. इसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अज्ञात बदमाश की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने आईडीबीआई बैंक के अलावा इसके आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है, जिससे कि बदमाशों तक पहुंचा जा सके.