चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर रिठौला चौराहे के पास हुए सड़क हादसे के तीनों मृतकों की पहचान हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे. पुलिस ने तीनों शव के पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए. वहीं चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले घटनास्थल और बाद में जिला चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
सड़क हादसे में मंगलवाड़ निवासी किरण प्रकाश पुत्र गोपाल सारस्वत, मधुवन निवासी ज्योत्सना पत्नी सूर्यवीर सिंह और एक अन्य युवती रामू गुर्जर की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन जिला चिकित्सालय पहुंच गए. यहां पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिए.
चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर केके शर्मा पहले घटनास्थल पर पहुंचे. यहां मौका देखा और उपस्थित पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली. बाद में श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचे. यहां ट्रॉमा वार्ड का भ्रमण कर घायलों की स्थिति की जानकारी ली. चिकित्सकों से घायलों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा : लोक परिवहन बस पलटी....3 यात्रियों की मौत, 20 घायल
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भूमि अवाप्ति सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीय, पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा आदि मौके पर व जिला चिकित्सालय पहुंचे. चिकित्सालय में भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात करना पड़ा, जिन्होंने भीड़ को जिला चिकित्सालय से बाहर निकाला. चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना अधिकारी तुलसीराम प्रजापत और सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह के नेतृत्व में दोनों थाना के पुलिस जाब्ते ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई.
पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर ट्रक, बस और बाइक जप्त कर ली है. दुर्घटना के इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. जानकारी मिली है कि हादसे में कुल करीब 23 लोग घायल हुए हैं. 3 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. गंभीर दो घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है. शेष का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है.