चित्तौड़गढ़. बदमाशों की कार कीचड़ में फस गई थी. रात में अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे. राशमी पुलिस के अनुसार राशमी थानाधिकारी रमेश कविया मय जाप्ते के शुक्रवार सुबह उपरेड़ा-जाड़ाना मार्ग पर वाहनों की जांच कर रहे थे. नाकाबंदी के दौरान पुठवाडिया की ओर से एक तेज गति से स्कॉर्पियों गाड़ी आई, जिसे पुलिस ने रूकवाने का प्रयास किया. लेकिन चालक वाहन को तेजी गति से उपरेड़ा चौराहा से कच्चे रास्ते होते हुए उपरेड़ा गांव की और वाहन को भगा ले गया.
रास्ते में गन्दे पानी के नाले में गाड़ी फंस गई. ऐसे में गाड़ी मे बैठे तस्कर मौका पाकर भाग गए. पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन की तलाशी ली तो गाड़ी में डोडा चूरा भरा पाया गया. इसका तोल कराने पर 2 क्विंटल 10 किलो 300 ग्राम निकला.
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में कम नहीं हुए भगवान द्वारिकाधीश के ठाठ!
बताया जा रहा है कि वाहन में दो तस्कर सवार थे. पुलिस ने वाहन जप्त कर प्रकरण दर्ज किया है. जानकारी में यह भी सामने आया है कि पुलिस को स्कॉर्पियों से एक हिसाब की डायरी मिली है, जिससे मामले के ओर साक्ष्य मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.