कपासन (चित्तौड़गढ़). कोवीड-19 के संक्रमण से बचाने के लिये स्थानीय महाविद्यालय में लगाये गये राहत केन्द्र का अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण किया. कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये पुरे देश में किये गये लाॅकडाउन के कारण गुजरात में काम पर गये सैकड़ों लोग अपने-अपने साधनों से वापस अपने घर उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के लिये रवाना हुए. जहां कपासन में एहतीयात के तौर पर रोका गया.
इनके स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में ठहराया गया था. कई समाजिक सगठनों और राजकीय व्यवस्थाओं से राहत कैंप में ठहरे लोगों के लिये भोजन और चाय पानी की व्यवस्था की गई. वहीं चिकित्सकों का एक दल सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करने में लगा हुआ है. मंगलवार को उदयपुर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एल.एन. मंत्री ने महाविद्यालय स्थित राहत केन्द्र का निरीक्षण किया. जहां उन्होने कैंप में ठहरे लोगों से भी बात की.
पढ़ेंः Corona Virus Effect: मौसमी सर्दी-जुकाम से भी घबरा रहे लोग, OPD में बढ़ी मरीजों की संख्या
लोगों ने अतिरिक्त आयुक्त मंत्री को कहा की हमें यहां से अपने घर के लिये जाने दिया जाए. जिस पर अतिरिक्त आयुक्त मंत्री ने कहा कि आप सभी लोगों के जान की चिंता है हमें इस लिये आपको यही रोका गया है. वहीं इस दौरान मंत्री ने कैंप में भोजन व्यवस्था का भी जायजा लिया.
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार, नायब तहसीलदार शंकर लाल गुर्जर, हल्का पटवारी सीपी चास्टा, प्रधानाचार्य धनश्याम विजयवर्गीय, अति ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी रामसिंह चुण्डावत सहीत पुलिस जवान उपस्थित थे.