चित्तौड़गढ़. कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में 10 मई से लॉकडाउन चल रहा है और इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दूसरे व्यवसाय बंद हैं. इस आपदा को भी कुछ लोग अवसर बनाने से नहीं चूक रहे हैं. जिले के रावतभाटा इलाके में बुधवार को तहसीलदार सौरभ गुर्जर ने दो व्यापारियों की इस प्रकार की हरकत को पकड़ा. सूचना मिली थी कि कस्बे के दो मेडिकल स्टोर पर खाद्य सामग्री भी बेची जा रही है. मामले को लेकर तहसीलदार गुर्जर खुद ग्राहक बनकर मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और बिस्किट का पैकेट मांगा.
मेडिकल स्टोर संचालक ने तत्काल ही तहसीलदार गुर्जर को बिस्किट का पैकेट पकड़ा दिया. तहसीलदार ने मौके पर ही मेडिकल संचालक को फटकार लगाई. इसके साथ ही एक और मेडिकल स्टोर पर भी खाद्य सामग्री बेचते पकड़े जाने पर कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: सरदार शहर के लाल ने रोशन किया नाम, मुंबई में समुद्र में फंसे जहाज से 137 लोगों को किया रेस्क्यू
तहसीलदार गुर्जर ने पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ संचालकों को मेडिकल स्टोर से बाहर निकलवाया और उन्हें सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया. तहसीलदार गुर्जर के अनुसार अशोक मेडिकल स्टोर और रतन राजेश मेडिकल स्टोर को 24 मई तक के लिए सीज कर दिया है.