चित्तौड़गढ़. जिले में राज्य सरकार की ओर से मिलावट की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान (Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan) के तहत पुलिस थाना भदेसर ने मिलावटखोरो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 120 किलो मिलावटी मावा व मिल्क केक पकड़ा है. इस मामले में एक आरोपी को डिटेन किया है. पकड़ा गया मिलावटी मावा और मिल्क केक को मौके पर नष्ट करवाया गया.
120 किलो मिलावटी मावा और मिल्क केक बरामदः जानकारी में सामने आया कि भदेसर थानाधिकारी सज्जनसिंह गश्त के दौरान भदेसर कस्बे में स्थित एक होटल पर पहुंचे. यहां खड़ी वैन की जांच की तो इसमें मघसिंह राजपुरोहित लूणी जोधपुर के कब्जे से 120 किलो मिलावटी मावा और मिल्क केक (Action on Adulterers in Chittorgarh) पकड़ा. मिलावट का अन्देशा होने से मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाया गया. उन्होंने मौके पर सैंपलिंग की कार्रवाई की.
सैंपल राज्य केन्द्रीय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला उदयपुर में जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार ने मावे व मिल्क केक को मिलावटी बताया. जिसे पुलिस के सहयोग से नष्ट करवाया गया. पुलिस पूछताछ के दौरान मघसिंह ने मावा नागपुर से बस के जरिए लाना बताया. मघ सिंह ने सांवलियाजी (मण्डफिया) में अपनी दुकान होना बताया. इस पर खाद्य टीम मघ सिंह के साथ मण्डफिया पहुंची, वहां भी सैंपलिंग की कार्रवाई की गई.