चित्तौड़गढ़. जिले के भादसोड़ा कस्बे में गत वर्ष अक्टूबर माह में सरिया व्यवसायी के मकान में घुस कर हथियार की नोक पर हुई लूट की वारदात के मामले में वांछित चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन्हें पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजने के आदेश दिए हैं.
भादसोड़ा थानाधिकारी भवानी शंकर जांगिड़ ने बताया कि गत वर्ष 9 अक्टूबर को भादसोड़ा कस्बे में सरिया व्यवसायी रोशनलाल के मकान में अज्ञात बदमाश घुसे थे. बदमाशों ने हथियारों के दम पर व्यवसायी और इसके परिवार को बंधक बना लिया था. इस दौरान रोशनलाल की बहू के चिल्लाने पर कई ग्रामीण मकान के बाहर एकत्रित हो गए थे. इस पर बदमाश व्यवसायी को पिस्तौल की नोंक पर कार तक ले गए. बाद में इसकी कार लेकर फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए थे. यहां से बदमाश सोने की चेन और मकान के बाहर खड़ी कार लूट कर ले गए थे.
इस मामले में पूर्व में पुलिस ने भूपालसागर थाना क्षेत्र के कांकरवा निवासी कन्हैयालाल उर्फ कान्हा, कपासन के बाबरिया खेड़ा हाल भादसोड़ा निवासी किशनलाल, रेलमंगरा के सन्देसर निवासी महावीर उर्फ माधु को गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन और कार बरामद कर ली थी. वहीं इस मामले में तीन आरोपित फरार थे. इनमें से एक आरोपित नारायणलाल बुनकर ने 12 अक्टूबर 2020 को मन्दसौर जिले के नारायणगढ़ में आत्महत्या कर ली थी.
पढ़ें- कोविड-19 वैक्सीन लगवाने SMS पहुंची वसुंधरा राजे, कोरोना मैनेजमेंट को लेकर गहलोत सरकार की तारीफ
वहीं वांछित आरोपित रेलमंगरा थाना क्षेत्र के सन्देसर खुर्द निवासी कन्हैयालाल उर्फ रवि और बनेडिया निवासी कृष्णपाल सिंह उर्फ अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया. इन्हें पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है.