ETV Bharat / state

Attack on Policeman: बाइक पर गलत दिशा से आ रहे थे युवक, सिपाही ने टोका तो स्कॉर्फ से घोंटा गला, तीन गिरफ्तार - Accused of attack on policeman arrested in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ के बेगूं थाने के सिपाही पर तीन बाइक सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर (deadly attack on policeman in Chittorgarh) दिया. इस दौरान युवकों ने सिपाही का गला घोंटने की कोशिश की. इससे कुछ देर के लिए सिपाही बेहोश हो गया. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, सिपाही ने युवकों को गलत दिशा में बाइक चलाने पर टोका था.

Accused of attack on policeman arrested in Chittorgarh
बाइक पर गलत दिशा से आ रहे थे युवक, सिपाही ने टोका तो स्कॉर्फ से घोंटा गला, तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 3:32 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं थाने के सिपाही को गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को टोकना, तब भारी पड़ गया जब आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने सिपाही का स्वाफी (गमछा) से गला घोंट दिया. इससे सिपाही कुछ देर के लिए बेहोश हो गया. आस-पास के लोगों ने दौड़ कर बीच बचाव किया. इस मामले में बेगूं थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

तीनों आरोपियों को पकड़ लिया (Accused of attack on policeman arrested in Chittorgarh) है. जानकारी में सामने आया कि बेगूं थाने का सिपाही विकास विश्नोई राजकीय काम से बाइक लेकर चेंची-रामुरिया की तरफ जा रहा था. इसी दौरान मार्ग में अनोपपुरा के निकट एक बाइक पर तीन युवक गलत दिशा से आए और सिपाही की बाइक को टक्कर मार देते, जिस पर सिपाही ने इन्हें टोका. इस पर बाइक सवार युवकों ने सिपाही साथ के गाली-गलौच की और भाग निकले. सिपाही ने बाइक सवार युवकों का पीछा किया.

पढ़ें: Attack on Jaipur Police: झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल

करीब दो किलोमीटर दूर तक पीछा करने के बाद सिपाही ने इन युवकों की बाइक को रुकवा कर चाबी निकाल कर थाने चलने के लिए कहा. तभी बाइक सवार युवकों ने सिपाही को पकड़ लिया और गालीगलौच करते हुए मारपीट की. एक युवक ने उसके दोनों पैर पकड़ के नीचे गिरा दिया, तो दूसरे ने उसके हाथ पकड़ लिए तथा एक युवक सिपाही के ऊपर बैठ गया. तथा उसके गले में पड़े स्कॉर्फ से गला घोंटने लगे. हंगामे की आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: Attack on Police in Bharatpur: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों ने किया हमला

उन्होंने सिपाही को पहचान लिया. इस दौरान लोगों ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया तथा बेगूं थाना पुलिस को सूचना दी. गला घोंटने के कारण कुछ देर के लिए सिपाही बेहोश हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को हॉस्पिटल पहुंचाया. इस मामले में पुलिस ने सिपाही की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने, जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने शकील, महबूब और बरकत हुसैन को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. सिपाही विकास के स्वास्थ्य में सुधार है.

चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं थाने के सिपाही को गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को टोकना, तब भारी पड़ गया जब आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने सिपाही का स्वाफी (गमछा) से गला घोंट दिया. इससे सिपाही कुछ देर के लिए बेहोश हो गया. आस-पास के लोगों ने दौड़ कर बीच बचाव किया. इस मामले में बेगूं थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

तीनों आरोपियों को पकड़ लिया (Accused of attack on policeman arrested in Chittorgarh) है. जानकारी में सामने आया कि बेगूं थाने का सिपाही विकास विश्नोई राजकीय काम से बाइक लेकर चेंची-रामुरिया की तरफ जा रहा था. इसी दौरान मार्ग में अनोपपुरा के निकट एक बाइक पर तीन युवक गलत दिशा से आए और सिपाही की बाइक को टक्कर मार देते, जिस पर सिपाही ने इन्हें टोका. इस पर बाइक सवार युवकों ने सिपाही साथ के गाली-गलौच की और भाग निकले. सिपाही ने बाइक सवार युवकों का पीछा किया.

पढ़ें: Attack on Jaipur Police: झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल

करीब दो किलोमीटर दूर तक पीछा करने के बाद सिपाही ने इन युवकों की बाइक को रुकवा कर चाबी निकाल कर थाने चलने के लिए कहा. तभी बाइक सवार युवकों ने सिपाही को पकड़ लिया और गालीगलौच करते हुए मारपीट की. एक युवक ने उसके दोनों पैर पकड़ के नीचे गिरा दिया, तो दूसरे ने उसके हाथ पकड़ लिए तथा एक युवक सिपाही के ऊपर बैठ गया. तथा उसके गले में पड़े स्कॉर्फ से गला घोंटने लगे. हंगामे की आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: Attack on Police in Bharatpur: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों ने किया हमला

उन्होंने सिपाही को पहचान लिया. इस दौरान लोगों ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया तथा बेगूं थाना पुलिस को सूचना दी. गला घोंटने के कारण कुछ देर के लिए सिपाही बेहोश हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को हॉस्पिटल पहुंचाया. इस मामले में पुलिस ने सिपाही की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने, जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने शकील, महबूब और बरकत हुसैन को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. सिपाही विकास के स्वास्थ्य में सुधार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.