चित्तौड़गढ़. 12 जून को मंडफिया पुलिस स्टेशन पर किशोरी के बिना बताए घर से निकलने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने उसे काफी तलाशा, लेकिन उसका पता नहीं चला. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और भदेसर के पुलिस उप अधीक्षक आदित्य चौधरी के निर्देशन में मंडपिया थाना अधिकारी घनश्याम सिंह नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को घोड़ा घाटी राजसमंद से दस्तयाब किया है. आरोपी नाडाखेड़ा निवासी कालू लाल पुत्र रामलाल गायरी को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़े: सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर बोले खेल मंत्री अशोक चांदना, 'BJP कर रही सरकार गिराने की कोशिश'
ये भी पढ़े: गहलोत सरकार के दो साल...CM आवास पर मंत्री अशोक चांदना का नहीं आना बना चर्चा का विषय
इसी प्रकार 21 नवंबर को ऐसी पुलिस स्टेशन पर एक अन्य नाबालिक लड़की के घर से लापता होने की रिपोर्ट आई थी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की और मुखबिर की सूचना पर उसे दस्तयाब कर आरोपी शांतिलाल को नाबालिग के अपहरण और बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़े: किसान सर्वोपरि...मोदी सरकार कृषि कानून वापस लेगी तो इसमें उसका बड़प्पन दिखेगा : गहलोत
ये भी पढ़े: जयपुर में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रायल, एक हजार वॉलंटियर्स को शामिल करने का लक्ष्य