ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: सर्राफा व्यवसायी का आभूषणों से भरा बैग छीनकर फरार हुए बदमाश - राजस्थान न्यूज़

चित्तौड़गढ़- उदयपुर मार्ग स्थित मंगलवाड़ चौराहे पर सोमवार रात सर्राफा व्यवसायी के साथ वारदात हुई. बाइक सवार बदमाश सर्राफा व्यवसायी का आभूषणों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. सर्राफा व्यवसायी की शिकायत पर मंगलवाड़ थाना पुलिस बाइक सवार अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

Chittorgarh News, jewelry snatching, क्राइम न्यूज़
चित्तौड़गढ़ में आभूषणों से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 11:30 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में चित्तौड़गढ़-उदयपुर मार्ग स्थित मंगलवाड़ चौराहे पर सोमवार रात बाइक सवार बदमाश सर्राफा व्यवसायी का बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में सोने और चांदी के आभूषण बताए जा रहे हैं. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी करवा दी थी. लेकिन, बाइक सवार बदमाश भादसोड़ा थाना पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागने में सफल हो गए. पुलिस बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें: जोधपुर में डीएसटी और दो थानों की संयुक्त कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार

मंगलवाड़ थानाधिकारी विक्रमसिंह ने बताया कि मंगलवाड़ चौराहा निवासी सर्राफा व्यवसायी प्रकाश सोनी के साथ ये वारदात हुई है. जानकारी मिली है कि रात करीब 7:45 बजे सर्राफा व्यवसायी प्रकाश सोनी अपनी दुकान (गुरुदेव ज्वैलर्स) को बंद कर रहा था. उसने दुकान पर ताला लगाते समय आभूषण से भरे बैग को पास में ही रखा था. जब वो ताला लगाने के लिए झुका, तभी पल्सर बाइक पर आए 3 अज्ञात बदमाश धक्का देकर बैग छीन ले गए. इस दौरान व्यवसायी चिल्लाया, लेकिन तब तक बाइक सवार फरार हो चुके थे. मौके पर आस-पास के अन्य दुकानदार पहुंचे और तत्काल ही मंगलवाड़ थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी.

पढ़ें: आटा चक्की में फंसने से नाबालिग की मौत मामले में चक्की मालिक गिरफ्तार

मंगलवाड़ थानाधिकारी के मुताबिक बाइक सवार बदमाश मंगलवार चौराहे से चित्तौड़गढ़ की तरफ भागे थे. इस पर तत्काल ही भादसोड़ा थाना पुलिस को सूचना देकर नाकाबंदी करवा दी गई थी. भादसोड़ा थाना पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में हाइवे पर नाकाबंदी कर दी. नाकाबंदी में भादसोड़ा पुलिस को बाइक सवार तीनों बदमाश आते दिखे, जिन्हें रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन, बाइक सवार बदमाश नाकाबंदी को तोड़ कर भागने में सफल रहे. नाकाबन्दी तोड़ कर बदमाशों के भादसोड़ा चौराहा से भदेसर मार्ग की तरफ भागने की जानकारी मिली है. लेकिन, आगे उनका कहीं पता नहीं चल पाया. इस मामले को लेकर पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी गई है. लेकिन, कहीं भी बदमाशों का सुराग नहीं मिल पा रहा है. सर्राफा व्यवसायी के बैग में सोने और चांदी के आभूषण थे, लेकिन वो स्पष्ट नहीं बता पाया कि कितनी मात्रा में आभूषण चोरी गए हैं. एक बार उसने 10 किलो और दूसरी बार में 19 किलो चांदी होने की बात कही है. व्यवसायी ने दस्तावेज देखने के बाद ही चोरी किए गए आभूषण की जानकारी देने की बात कही है.

निम्बाहेड़ा बार संघ की वर्ष 2021 कार्यकारिणी का हुआ चुनाव

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा बार संघ की वर्ष 2021 कार्यकारिणी का चुनाव सोमवार को नवीन न्यायालय परिसर में हुए. दोपहर तीन बजे तक मतदान के बाद तत्काल मतगणना शुरू की गई. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद सभा हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि अध्यक्ष पद पर संजय बाबेल और लक्ष्मणसिंह, उपाध्यक्ष पद पर अनिल पाटीदार और गजेंद्र सिंह, सचिव पद के लिए कपिल कदम और अब्दुल कलाम के बीच सीधा मुकाबला था. नतीजों में संजय बाबेल ने लक्ष्मणसिंह सोलंकी को 17 मतों से, उपाध्यक्ष पद पर अनिल पाटीदार ने गजेंद्र सिंह को 67 मतों और सचिव पद पर कपिल कदम ने अब्दुल कलाम को 10 वोट से पराजित किया. सहायक निर्वाचन अधिकारी निशांत मेहता ने बताया कि नाम वापसी के बाद सह-सचिव पर एक ही नामंकन था. ऐसे में सह-सचिव पद के एक मात्र उम्मीदवार कुशलराज डूंगरवाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए, जबकि कौशल भराडिया कोषाध्यक्ष और अंकुश तिवारी पुस्तकालय प्रभारी पद पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए है. उन्होंने बताया कि मतदान निम्बाहेड़ा स्थित न्यू ज्यूडिसियल कोर्ट कैंपस में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य मतदान हुआ. इसमें अभिभाषक संस्थान के 110 में से 108 सदस्यों ने मतदान किया. मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव पदों पर परिणाम घोषित किये गए. साथ ही नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई. नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय बाबेल ने कहा कि बार के सभी अधिवक्ता एक है और बार के विकास के लिए सभी मिलजुल कर काम करेंगे.

Chittorgarh News, Nimbahera Bar Association, कार्यकारिणी का चुनाव
निम्बाहेड़ा बार संघ की कार्यकारिणी का हुआ चुनाव

चित्तौड़गढ़. जिले में चित्तौड़गढ़-उदयपुर मार्ग स्थित मंगलवाड़ चौराहे पर सोमवार रात बाइक सवार बदमाश सर्राफा व्यवसायी का बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में सोने और चांदी के आभूषण बताए जा रहे हैं. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी करवा दी थी. लेकिन, बाइक सवार बदमाश भादसोड़ा थाना पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागने में सफल हो गए. पुलिस बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें: जोधपुर में डीएसटी और दो थानों की संयुक्त कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार

मंगलवाड़ थानाधिकारी विक्रमसिंह ने बताया कि मंगलवाड़ चौराहा निवासी सर्राफा व्यवसायी प्रकाश सोनी के साथ ये वारदात हुई है. जानकारी मिली है कि रात करीब 7:45 बजे सर्राफा व्यवसायी प्रकाश सोनी अपनी दुकान (गुरुदेव ज्वैलर्स) को बंद कर रहा था. उसने दुकान पर ताला लगाते समय आभूषण से भरे बैग को पास में ही रखा था. जब वो ताला लगाने के लिए झुका, तभी पल्सर बाइक पर आए 3 अज्ञात बदमाश धक्का देकर बैग छीन ले गए. इस दौरान व्यवसायी चिल्लाया, लेकिन तब तक बाइक सवार फरार हो चुके थे. मौके पर आस-पास के अन्य दुकानदार पहुंचे और तत्काल ही मंगलवाड़ थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी.

पढ़ें: आटा चक्की में फंसने से नाबालिग की मौत मामले में चक्की मालिक गिरफ्तार

मंगलवाड़ थानाधिकारी के मुताबिक बाइक सवार बदमाश मंगलवार चौराहे से चित्तौड़गढ़ की तरफ भागे थे. इस पर तत्काल ही भादसोड़ा थाना पुलिस को सूचना देकर नाकाबंदी करवा दी गई थी. भादसोड़ा थाना पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में हाइवे पर नाकाबंदी कर दी. नाकाबंदी में भादसोड़ा पुलिस को बाइक सवार तीनों बदमाश आते दिखे, जिन्हें रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन, बाइक सवार बदमाश नाकाबंदी को तोड़ कर भागने में सफल रहे. नाकाबन्दी तोड़ कर बदमाशों के भादसोड़ा चौराहा से भदेसर मार्ग की तरफ भागने की जानकारी मिली है. लेकिन, आगे उनका कहीं पता नहीं चल पाया. इस मामले को लेकर पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी गई है. लेकिन, कहीं भी बदमाशों का सुराग नहीं मिल पा रहा है. सर्राफा व्यवसायी के बैग में सोने और चांदी के आभूषण थे, लेकिन वो स्पष्ट नहीं बता पाया कि कितनी मात्रा में आभूषण चोरी गए हैं. एक बार उसने 10 किलो और दूसरी बार में 19 किलो चांदी होने की बात कही है. व्यवसायी ने दस्तावेज देखने के बाद ही चोरी किए गए आभूषण की जानकारी देने की बात कही है.

निम्बाहेड़ा बार संघ की वर्ष 2021 कार्यकारिणी का हुआ चुनाव

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा बार संघ की वर्ष 2021 कार्यकारिणी का चुनाव सोमवार को नवीन न्यायालय परिसर में हुए. दोपहर तीन बजे तक मतदान के बाद तत्काल मतगणना शुरू की गई. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद सभा हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि अध्यक्ष पद पर संजय बाबेल और लक्ष्मणसिंह, उपाध्यक्ष पद पर अनिल पाटीदार और गजेंद्र सिंह, सचिव पद के लिए कपिल कदम और अब्दुल कलाम के बीच सीधा मुकाबला था. नतीजों में संजय बाबेल ने लक्ष्मणसिंह सोलंकी को 17 मतों से, उपाध्यक्ष पद पर अनिल पाटीदार ने गजेंद्र सिंह को 67 मतों और सचिव पद पर कपिल कदम ने अब्दुल कलाम को 10 वोट से पराजित किया. सहायक निर्वाचन अधिकारी निशांत मेहता ने बताया कि नाम वापसी के बाद सह-सचिव पर एक ही नामंकन था. ऐसे में सह-सचिव पद के एक मात्र उम्मीदवार कुशलराज डूंगरवाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए, जबकि कौशल भराडिया कोषाध्यक्ष और अंकुश तिवारी पुस्तकालय प्रभारी पद पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए है. उन्होंने बताया कि मतदान निम्बाहेड़ा स्थित न्यू ज्यूडिसियल कोर्ट कैंपस में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य मतदान हुआ. इसमें अभिभाषक संस्थान के 110 में से 108 सदस्यों ने मतदान किया. मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव पदों पर परिणाम घोषित किये गए. साथ ही नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई. नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय बाबेल ने कहा कि बार के सभी अधिवक्ता एक है और बार के विकास के लिए सभी मिलजुल कर काम करेंगे.

Chittorgarh News, Nimbahera Bar Association, कार्यकारिणी का चुनाव
निम्बाहेड़ा बार संघ की कार्यकारिणी का हुआ चुनाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.