चित्तौड़गढ़. जिले के बेगू इलाके में शनिवार को गैस रिसाव के बाद सिलेंडर के भभकने से पिता-पुत्र समेत 3 लोग झुलस गए. तीनों को बेगू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पिता-पुत्र की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें चितौड़गढ़ रेफर किया गया. यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उदयपुर रेफर कर दिया है. सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया.
चाय बनाते समय हुआ हादसा : बेगू पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक अजय राज सिंह ने बताया कि पीपली खेड़ा गांव में यह हादसा हुआ है. नंदलाल धाकड़ के घर में शनिवार सुबह परिजन ने चाय बनाने के लिए गैस चालू किया, लेकिन वो जला नहीं. पाइप में हवा की आशंका में उन्होंने पाइप खोल दी और उसे फिर से कनेक्ट किया. जैसे ही उन्होंने माचिस जलाई तो अचानक सिलेंडर भभक उठा. अचानक हुए इस घटनाक्रम से परिवार के लोग घबरा गए और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
पढ़ें. Rajasthan Jaisalmer Jail: सिलेंडर में लीकेज से अचानक लगी आग, 4 कैदी झुलसे, 2 की हालत गंभीर
हादसे में 3 लोग झुलसे : इनमें नंदलाल (70) पुत्र रामा धाकड़, उसका पुत्र रोशन (35) और मोहन लाल धाकड़ शामिल हैं. गांव के लोगों ने तत्काल उन्हें बेगू उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नंदलाल और उसके बेटे रोशनलाल को चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया. मोहनलाल का बेगू में ही उपचार चल रहा है. पिता-पुत्र की हालत गंभीर थी, ऐसे में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देते हुए दोनों को उदयपुर रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.