ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कुएं से मोटर निकालने के दौरान युवक के गले में फंसी रस्सी, मौत

चित्तौड़गढ़ के कपासन इलाके में हुए एक हादसे में एक युवक की मौत (Accident in Chittorgarh) हो गई. ये हादसा उस समय हुआ जब युवक कुएं से मोटर निकाल रहा था. इस बीच अचानक रस्सी छटक कर गले में जा फंसी और युवक की मौत हो गई.

Accident in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में कुएं से मोटर निकालने के दौरान युवक के गले में फंसी रस्सी, मौत
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 12:51 PM IST

चित्तौड़गढ़ में कुएं से मोटर निकालने के दौरान युवक के गले में फंसी रस्सी, मौत

चित्तौड़गढ़. कपासन इलाके में एक दर्दनाक हादसा (Accident in Chittorgarh) हो गया. यहां कुएं से मोटर निकालने के दौरान युवक के गले में रस्सी फंसी हई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. कपासन थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि सिंहपुर निवासी कुलदीप जाट की तरफ से घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

पूरी घटना को जानिए: रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को कुएं में लगी मोटर खराब हो गई थी. जिसको प्रकाश, किशनलाल और भाई मिट्ठू लाल निकालने का प्रयास कर रहे थे. 30 वर्षीय प्रकाश पुत्र मिट्ठू लाल रस्सी से मोटर को खींच रहा था, तभी अचानक रस्सी छटककर उसके गले में जा फंसी और प्रकाश कुएं में जा लटका. परिवार वालों ने तुरंत उसे जिला चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- कुएं में बोर करने उतरे थे युवक, करंट फैलने से 2 भाइयों समेत 3 की मौत

2 बेटियों का पिता था मृतक: हादसे की सूचना मिलने पर कपासन पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़ित के सदस्य कुलदीप की रिपोर्ट के आधार पर पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजनों के अनुसार मृतक प्रकाश विवाहित था और दो बच्चियों का पिता था. वहीं, इस घटना से गांव में शोक का माहौल है.

चित्तौड़गढ़ में कुएं से मोटर निकालने के दौरान युवक के गले में फंसी रस्सी, मौत

चित्तौड़गढ़. कपासन इलाके में एक दर्दनाक हादसा (Accident in Chittorgarh) हो गया. यहां कुएं से मोटर निकालने के दौरान युवक के गले में रस्सी फंसी हई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. कपासन थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि सिंहपुर निवासी कुलदीप जाट की तरफ से घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

पूरी घटना को जानिए: रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को कुएं में लगी मोटर खराब हो गई थी. जिसको प्रकाश, किशनलाल और भाई मिट्ठू लाल निकालने का प्रयास कर रहे थे. 30 वर्षीय प्रकाश पुत्र मिट्ठू लाल रस्सी से मोटर को खींच रहा था, तभी अचानक रस्सी छटककर उसके गले में जा फंसी और प्रकाश कुएं में जा लटका. परिवार वालों ने तुरंत उसे जिला चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- कुएं में बोर करने उतरे थे युवक, करंट फैलने से 2 भाइयों समेत 3 की मौत

2 बेटियों का पिता था मृतक: हादसे की सूचना मिलने पर कपासन पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़ित के सदस्य कुलदीप की रिपोर्ट के आधार पर पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजनों के अनुसार मृतक प्रकाश विवाहित था और दो बच्चियों का पिता था. वहीं, इस घटना से गांव में शोक का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.