चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे के बस स्टैंड पर बुधवार को नागौर एसीबी की टीम ने नगरपालिका के जेईएन को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. नागौर एसीबी के एडिशनल एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि अजमेर चौकी पर परिवादी महावीर प्रसाद जैन और अभिषेक जैन निवासी सरवाड़ ने शिकायत दी थी कि उन्होंने नगर पालिका सनवाड़ में निर्माण कार्य कराया था.
जिसकी एमबी पर हस्ताक्षर करने की एवज में तत्कालीन जेईएन और सरवाड़ नगर पालिका के अन्य कर्मचारियों की ओर से रिश्वत की मांग की गई थी. इसका सत्यापन 29 सितंबर को हो गया था. वहीं, परिवादी की ओर से इस मामले में रिश्वत के तौर पर 55 हजार रुपए का चेक दिया गया था.
पढ़ें: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रत्याशियों ने तोड़े नियम, निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई
लेकिन चेक का भुगतान नहीं होने पर जेईएन ने रिश्वत के लिए कैश की मांग की. इस पर परिवादी ने जेईएन हरिसिंह पुत्र जगदीश प्रसाद प्रजापत को बस स्टैंड बुलाया और रिश्वत के पैसे दिए. जहां मौजूद एसीबी की टीम ने जेईएन को मौके से दबोच लिया और निम्बाहेड़ा कोतवाली ले आई. बता दें कि इस कार्रवाई में भीलवाड़ा एसीबी का भी सहयोग लिया गया है.