चित्तौड़गढ़. जिले में भीलवाड़ा सिक्सलेन पर शनिवार शाम सवारी ऑटो को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि अन्य घायल हुए हैं. इन सभी को जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया है.
बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी गंगरार क्षेत्र में अपने रिश्तेदार की मौत होने पर शोक जताने गए थे और वापसी में यह हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के समीप एक गांव में एक ही परिवार के लोग शोक जताने गए थे. ये सभी चंदेरिया थाना क्षेत्र में आने वाले कश्मोर गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक ऑटो में 7 महिलाएं और दो पुरुष शोक संवेदना प्रकट करने गए थे.
यहां से पुनः लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है. जिसमें वापसी में गंगरार थाना क्षेत्र में मेडीखेड़ा ब्रिज पर ऑटो को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे ऑटो असंतुलित होकर पलट गया. इस पर घायलों को तत्काल गंगरार चिकित्सालय ले जाया गया. यहां से हालत गंभीर होने पर 3 महिलाओं को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया. इसके साथ ही जिला अस्पताल में उपचार के दौरान चांदी बाई पत्नी गिरधारी भील की मौत हो गई.
वहीं, नानूबाई और नारायणी भील को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं, घटनाक्रम को लेकर अस्पताल चौकी पर तैनात मदनलाल ने गंगरार थाना पुलिस को सूचना दी है. फिलहाल शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. जिसका रविवार सुबह पोस्टमार्टम होगा.