चित्तौड़गढ़. जिले में निंबाहेड़ा से मंगलवाड़ वाया निकुंभ होकर जाने वाले स्टेट हाईवे पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार रात को भी यहां कार और ट्रेलर में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें चार जनें गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें निकुम्भ चिकित्सालय ले जाया गया है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है.
निकुंभ थानाधिकारी विनोद मेनारिया ने बताया कि यह सड़क हादसा निंबाहेड़ा-मंगलवार टू लेन मार्ग पर हुआ है. यहां नपावली जीएसएस के पास ट्रेलर और अल्टो कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस कार में 5 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से 4 जनें घायल हुए हैं. जानकारी मिली है कि हादसे में प्रतीक पुत्र लक्ष्मण नागदा, गौरव पुत्र चिमन नागदा, मुकेश पुत्र चिमन नागदा और चेतन पुत्र पुष्करराज सोनी घायल हो गए. यह सभी उदयपुर जिले में घासा पलाना के रहने वाले हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को निकुम्भ चिकित्सालय पहुंचाया है. हादसे के बाद नपावली ग्राम पंचायत नान राम मेघवाल सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें. फिर अवैध बजरी परिवहन करने वालों पर कसा शिकंजा, छह डम्पर पकड़े
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए गांव में शीघ्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए. इससे घायलों का तत्काल उपचार मिल सके. साथ ही इस क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए निंबाहेड़ा से मंगलवाड़ तक फोरलेन निर्माण की मांग की है.
गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व एक ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया था. इस हादसे में बाइक सवार भाई बहन की मौत हो गई थी. वहीं इससे पहले भी इसी टू लेन पर भीषण सड़क हादसे में 8 जनों की मौत हुई थी और 11 जने गंभीर घायल हुए थे. ऐसे में इस हाईवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं.