ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: बस्सी हाईवे पर चलते कंटेनर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान - chittaurgarh news

चित्तौड़गढ़ के चित्तौड़गढ़-कोटा फोरलेन पर रविवार को एक चलते कंटेनर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते ये आग केबिन तक जा पहुंची. इस दौरान चालक ने समझदारी दिखाई और कंटेनर रोक वह नीचे उतर गया. जिसके चलते कोई भी जनहानि नहीं हुई.

राजस्थान की खबर, chittaurgarh news
चलते कंटेनर में लगी आग
author img

By

Published : May 18, 2020, 12:11 AM IST

Updated : May 19, 2020, 1:59 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के बस्सी थाना अंतर्गत चित्तौड़गढ़-कोटा फोरलेन पर अज्ञात कारणों से चलते कंटेनर में आग लग गई. आग लगने से केबिन पूरी तरह जल गया. वहीं, टायर ने भी आग पकड़ ली. आग से चालक के केबिन से बाहर आ जाने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. बता दें कि दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका.

राजस्थान की खबर, chittaurgarh news
चलते कंटेनर में लगी आग

जानकारी के अनुसार ये कंटेनर झालावाड़ से गुजरात की ओर जा रहा था. उसमें कपड़े के धागे परिवहन हो रहे थे. चालक प्रेमलाल ने बताया कि चलते हुए अचानक ही केबिन में आग लग गई. इसे देख कर उसने कंटेनर को रोका और नीचे उतर गया. इसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई.

जिसके बाद एकाएक केबिन जल उठा और दूर तक आग की लपटें दिखाई देने लगी. आग लगने से टायर और केबिन जल कर राख हो गए. आग लगने का कारण प्रारंभिक रूप से शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. देखते ही देखते हाईवे पर जाम का माहौल हो गया. वहीं, मौके पर बस्सी पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने यातायात भी रुकवा दिया.

राजस्थान की खबर, chittaurgarh news
फोम का छिड़काव कर आग पर काबू पाया

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः कुएं में गिरने से शिकारी की मौत

प्रत्यदर्शी गोपाल ने बताया कि केबिन के भीतर भी आग पहुंच गई, लेकिन अभी कंटेनर नहीं खोला जा सका है. मौके पर आए चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की दमकल स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पहले केवल पानी का छिड़काव किया, लेकिन बाद में पानी के साथ फोम का छिड़काव कर आग पर काबू पाया. फायर ब्रिग्रेड स्टाफ में चालक रतनलाल गुर्जर, फायरमेन कैलाशचन्द्र वैष्णव, दशरथ सिंह शक्तावत, विक्रमसिंह राव, धर्मप्रसाद वैष्णव आदि मौके पर पहुंचे थे.

चित्तौड़गढ़. जिले के बस्सी थाना अंतर्गत चित्तौड़गढ़-कोटा फोरलेन पर अज्ञात कारणों से चलते कंटेनर में आग लग गई. आग लगने से केबिन पूरी तरह जल गया. वहीं, टायर ने भी आग पकड़ ली. आग से चालक के केबिन से बाहर आ जाने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. बता दें कि दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका.

राजस्थान की खबर, chittaurgarh news
चलते कंटेनर में लगी आग

जानकारी के अनुसार ये कंटेनर झालावाड़ से गुजरात की ओर जा रहा था. उसमें कपड़े के धागे परिवहन हो रहे थे. चालक प्रेमलाल ने बताया कि चलते हुए अचानक ही केबिन में आग लग गई. इसे देख कर उसने कंटेनर को रोका और नीचे उतर गया. इसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई.

जिसके बाद एकाएक केबिन जल उठा और दूर तक आग की लपटें दिखाई देने लगी. आग लगने से टायर और केबिन जल कर राख हो गए. आग लगने का कारण प्रारंभिक रूप से शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. देखते ही देखते हाईवे पर जाम का माहौल हो गया. वहीं, मौके पर बस्सी पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने यातायात भी रुकवा दिया.

राजस्थान की खबर, chittaurgarh news
फोम का छिड़काव कर आग पर काबू पाया

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः कुएं में गिरने से शिकारी की मौत

प्रत्यदर्शी गोपाल ने बताया कि केबिन के भीतर भी आग पहुंच गई, लेकिन अभी कंटेनर नहीं खोला जा सका है. मौके पर आए चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की दमकल स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पहले केवल पानी का छिड़काव किया, लेकिन बाद में पानी के साथ फोम का छिड़काव कर आग पर काबू पाया. फायर ब्रिग्रेड स्टाफ में चालक रतनलाल गुर्जर, फायरमेन कैलाशचन्द्र वैष्णव, दशरथ सिंह शक्तावत, विक्रमसिंह राव, धर्मप्रसाद वैष्णव आदि मौके पर पहुंचे थे.

Last Updated : May 19, 2020, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.