चित्तौड़गढ़. जिले के बस्सी थाना अंतर्गत चित्तौड़गढ़-कोटा फोरलेन पर अज्ञात कारणों से चलते कंटेनर में आग लग गई. आग लगने से केबिन पूरी तरह जल गया. वहीं, टायर ने भी आग पकड़ ली. आग से चालक के केबिन से बाहर आ जाने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. बता दें कि दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका.
![राजस्थान की खबर, chittaurgarh news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-cor-cor-03-fireinmovingcontainer-vio-10194_17052020203741_1705f_1589728061_529.jpg)
जानकारी के अनुसार ये कंटेनर झालावाड़ से गुजरात की ओर जा रहा था. उसमें कपड़े के धागे परिवहन हो रहे थे. चालक प्रेमलाल ने बताया कि चलते हुए अचानक ही केबिन में आग लग गई. इसे देख कर उसने कंटेनर को रोका और नीचे उतर गया. इसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई.
जिसके बाद एकाएक केबिन जल उठा और दूर तक आग की लपटें दिखाई देने लगी. आग लगने से टायर और केबिन जल कर राख हो गए. आग लगने का कारण प्रारंभिक रूप से शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. देखते ही देखते हाईवे पर जाम का माहौल हो गया. वहीं, मौके पर बस्सी पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने यातायात भी रुकवा दिया.
![राजस्थान की खबर, chittaurgarh news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-cor-cor-03-fireinmovingcontainer-vio-10194_17052020203741_1705f_1589728061_1081.jpg)
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः कुएं में गिरने से शिकारी की मौत
प्रत्यदर्शी गोपाल ने बताया कि केबिन के भीतर भी आग पहुंच गई, लेकिन अभी कंटेनर नहीं खोला जा सका है. मौके पर आए चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की दमकल स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पहले केवल पानी का छिड़काव किया, लेकिन बाद में पानी के साथ फोम का छिड़काव कर आग पर काबू पाया. फायर ब्रिग्रेड स्टाफ में चालक रतनलाल गुर्जर, फायरमेन कैलाशचन्द्र वैष्णव, दशरथ सिंह शक्तावत, विक्रमसिंह राव, धर्मप्रसाद वैष्णव आदि मौके पर पहुंचे थे.