चित्तौड़गढ़. जिले में राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना की रोकथाम और बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने रविवार को बेगूं में रैली निकाल कर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया, साथ ही निम्बाहेड़ा में जगह-जगह रंगोली बनाई गई.
जानकारी के अनुसार देश भर में फैल रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए थानाधिकारी कुशाल सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली गई. यह रैली बेगूं पुलिस थाना से शुरू होकर देवनारायण छात्रावास, अहिंसा सर्कल, मिस्त्री मार्केट, पुराना बस स्टैंड, लालबाई फूलबाई चौक, सदर बाजार, कटला चौक, सराफा बाजार होते हुए पुराने बस स्टैंड पर पहुंची. वहीं, यहां पर रैली का समापन किया गया.
पढ़ें- जन जागरूकता अभियान: जयपुर पुलिस ने निकाली वाहन रैली, कोरोना से बचाव का दिया संदेश
जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखना और मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना है. बेगूं थानाधिकारी ने बताया अगर इन दोनों नियमों का पालन क्षेत्र की जनता द्वारा किया जाता है तो कोरोना से बचा जा सकता है. रैली के दौरान बिना मास्क लगाए बैठे दुकानदारों को थानाधिकारी ने लताड़ लगाई और चालान भी काटा.
इधर, 10 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है. रविवार को निम्बाहेड़ा नगर के प्रमुख चौराहों पर रंगोली बना कर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया गया.