ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : संगम नदी में मिला युवक का शव...शिनाख्तगी के प्रयास जारी - Found a week old dead body

चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को एक सप्ताह पुराना शव गंभीरी और बेड़च नदी के संगम तैरता हुआ मिला. पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जिसकी शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

संगम में तैरता मिला शव, Dead body found in river
संगम में तैरता मिला शव
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 6:13 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के कोतवाली थाना इलाके स्थित भोईखेड़ा में गंभीरी और बेड़च नदी के संगम में मंगलवार दोपहर को एक युवक का शव तैरता हुई मिला. शव करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जिसकी शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

संगम में तैरता मिला शव

जानकारी के अनुसार भोईखेड़ा में गंभीरी नदी में यह शव नदी के किनारे तैर रहा था. ऐसे में नदी किनारे मवेशी चरा रहे कुछ बच्चों ने इस शव को देखा. इस पर ग्रामीणों को सूचना दी. इसके बाद भोईखेड़ा क्षेत्र के ग्रामीण और पार्षद बाल किशन भोई मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

भोईखेड़ा गांव के ही तैराक युवकों ने शव को निकालने का प्रयास किया, लेकिन शव सात-आठ दिन पुराना होकर सड़ गया था और कीड़े पड़े हुए थे. इसी दौरान कोतवाली थाने से सब इंस्पेक्टर प्रवीणसिंह राजपुरोहित और संग्राम सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. जिसके बाद दो युवक ट्यूब के सहारे शव तक पहुंचे और कपड़े से खींचकर शव को किनारे पर लाए.

पढ़ें- Special: पुरखों की सोच को सलाम, कमरुद्दीन शाह की दरगाह में दिखती है वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की बेजोड़ कारीगरी

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह भी मौके पर आ गए. जिन्होंने मामले की जानकारी ली. शव पुराना होने के कारण बुरी तरह से गंध मारने लगा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव में कीड़े लग गए थे. जिस युवक का शव बरामद किया उसने लाल चेक शर्ट और जिन्स पहनी थी. संभावना जताई जा रही है कि यहां कोई मछली पकड़ने के फेर में नदी में आया होगा, जो गिर गया हो या फिर भ्रमण के लिए आया हो और पैर फिसलने से डूब गया होगा. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे है.

चित्तौड़गढ़. जिले के कोतवाली थाना इलाके स्थित भोईखेड़ा में गंभीरी और बेड़च नदी के संगम में मंगलवार दोपहर को एक युवक का शव तैरता हुई मिला. शव करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जिसकी शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

संगम में तैरता मिला शव

जानकारी के अनुसार भोईखेड़ा में गंभीरी नदी में यह शव नदी के किनारे तैर रहा था. ऐसे में नदी किनारे मवेशी चरा रहे कुछ बच्चों ने इस शव को देखा. इस पर ग्रामीणों को सूचना दी. इसके बाद भोईखेड़ा क्षेत्र के ग्रामीण और पार्षद बाल किशन भोई मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

भोईखेड़ा गांव के ही तैराक युवकों ने शव को निकालने का प्रयास किया, लेकिन शव सात-आठ दिन पुराना होकर सड़ गया था और कीड़े पड़े हुए थे. इसी दौरान कोतवाली थाने से सब इंस्पेक्टर प्रवीणसिंह राजपुरोहित और संग्राम सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. जिसके बाद दो युवक ट्यूब के सहारे शव तक पहुंचे और कपड़े से खींचकर शव को किनारे पर लाए.

पढ़ें- Special: पुरखों की सोच को सलाम, कमरुद्दीन शाह की दरगाह में दिखती है वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की बेजोड़ कारीगरी

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह भी मौके पर आ गए. जिन्होंने मामले की जानकारी ली. शव पुराना होने के कारण बुरी तरह से गंध मारने लगा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव में कीड़े लग गए थे. जिस युवक का शव बरामद किया उसने लाल चेक शर्ट और जिन्स पहनी थी. संभावना जताई जा रही है कि यहां कोई मछली पकड़ने के फेर में नदी में आया होगा, जो गिर गया हो या फिर भ्रमण के लिए आया हो और पैर फिसलने से डूब गया होगा. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.