चित्तौड़गढ़. जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र के रामाखेड़ा गांव में लकड़ी चोरी का विवाद इतना बढ़ गया कि तीन गुट आपस में भिड़ गए. आपस में हुई इस मारपीट में महिलाओं सहित 9 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया. घटना में गंभीर रूप से घायल को एक को उदयपुर रेफर किया गया. इस संबंध में दो पक्षों की ओर से चंदेरा थाने में रिपोर्ट दी गई है. एक पक्ष ने जहां मामला जमीन विवाद का बताया तो वहीं दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष पर लकड़ी चोरी का आरोप लगाया.
जानकारी में सामने आया कि चंदेरिया थाना क्षेत्र के रामा खेड़ा गांव में बुधवार शाम से विवाद शुरू हुआ था. एक पक्ष बेनीराम के परिवार ने दूसरे परिवार के मेघा राम पुत्र रतन अहीर पर लकड़ी चोरी करने का आरोप लगाया. गुरुवार सुबह विवाद ने तूल पकड़ लिया. इस बात को लेकर मेघा और उनके रिश्तेदारों ने बेनीराम के परिवार के साथ मारपीट की. इसमें राजू पुत्र चुन्नीलाल अहीर, लाली बाई पत्नी चुन्नीलाल, चुन्नीलाल पुत्र बेनी राम, शंकर पुत्र गोकल और सुंदर पत्नी गोकल सभी घायल हो गए.
पढ़ें-धौलपुरः गश्त के दौरान बदमाशों ने सोमवार को पुलिस पर की थी फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. इसको लेकर काफी समय से लड़ाई होती आ रही है, लेकिन इस लड़ाई में बेनीराम के परिवार ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसी दौरान 80 वर्षीय मेघाराम बुरी तरह घायल हो गया और उसको बचाने के लिए ऊंकार पुत्र घांसीलाल अहीर भी मारपीट में घायल हो गया. ऊंकार का भाई नारू बचाव करने गया तो इस पर भी हमला कर दिया.
बचाव करने गई कमला पत्नी नारू से मारपीट हुई. इनमें से चार जनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं मेघा पुत्र रतन अहीर को उदयपुर रेफर किया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.