ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2021 : चित्तौड़गढ़ में शांतिपूर्ण मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक करीब 56 प्रतिशत हुए मतदान

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 3:22 PM IST

चित्तौड़गढ़ में गुरुवार से बेगू, कपासन और बड़ी सादड़ी नगर पालिकाओं के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. सुबह के समय मतदान केंद्रों पर लोगों की संख्या काफी कम रही. लेकिन समय बीतने के साथ ही लोगों की भीड़ मतदान केंद्रों पर दिखाई देने लगी. दोपहर 1 बजे तक बड़ी सादड़ी में 54, बेगू में 56 और कपासन में भी मतदान प्रतिशत का आंकड़ा 56% तक पहुंच चुका है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Kapasan Chittorgarh Municipal Body Election
चित्तौड़गढ़ में हो 1 बजे तक हुआ 56 % मतदान

चित्तौड़गढ़. जिले की तीन नगर पालिकाओं के लिए गुरुवार सुबह मतदान शुरू हो गया. हालांकि सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदाता अपने घरों से मतदान केंद्रों पर पहुंचे. सुबह 10 बजे तक औसतन तीनों ही नगर पालिकाओं में लगभग 20% तक मतदान हो चुका था. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें नजर आई.

जिले में बेगू, कपासन और बड़ी सादड़ी नगर पालिकाओं के लिए चुनाव हो रहे हैं. सर्द हवाओं के चलते सुबह अधिकांश मतदान केंद्रों पर खामोशी देखने को मिली. इक्का-दुक्का मतदाताओं को छोड़कर मतदाता नहीं पहुंचे थे.

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सुबह 10 बजे तक बड़ी सादड़ी में लगभग 19% और बेगू और कपासन में करीब 20- 20% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. इसके बाद मतदान और रफ्तार पकड़ गया और दोपहर 1 बजे तक बड़ी सादड़ी में 54, बेगू में 56 और कपासन में भी मतदान प्रतिशत का आंकड़ा 56% तक पहुंच चुका है.

पढ़ें- जयपुर: चाकसू में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 2500 लीटर वाश नष्ट

कुल मिलाकर दोपहर 1 बजे तक लगभग 56% मतदान हो चुका था. नगर सरकार को लेकर समाज के हर तबके में उत्साह देखा गया. वृद्ध से लेकर निशक्तजन अपने-अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे थे. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही थी.

मतदान केंद्र के 100 मीटर पर इसी क्षेत्र से बाहर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता मतदाताओं को रिझाते नजर आए. बता दें कि कपासन नगर पालिका क्षेत्र में 31 मतदान केंद्रों पर 16,523, बेगू में 29 मतदान केंद्रों पर 15030 और बड़ी सादड़ी नगरपालिका के लिए 25 मतदान केंद्रों पर 11,599 मतदाता पंजीकृत है.

चित्तौड़गढ़. जिले की तीन नगर पालिकाओं के लिए गुरुवार सुबह मतदान शुरू हो गया. हालांकि सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदाता अपने घरों से मतदान केंद्रों पर पहुंचे. सुबह 10 बजे तक औसतन तीनों ही नगर पालिकाओं में लगभग 20% तक मतदान हो चुका था. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें नजर आई.

जिले में बेगू, कपासन और बड़ी सादड़ी नगर पालिकाओं के लिए चुनाव हो रहे हैं. सर्द हवाओं के चलते सुबह अधिकांश मतदान केंद्रों पर खामोशी देखने को मिली. इक्का-दुक्का मतदाताओं को छोड़कर मतदाता नहीं पहुंचे थे.

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सुबह 10 बजे तक बड़ी सादड़ी में लगभग 19% और बेगू और कपासन में करीब 20- 20% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. इसके बाद मतदान और रफ्तार पकड़ गया और दोपहर 1 बजे तक बड़ी सादड़ी में 54, बेगू में 56 और कपासन में भी मतदान प्रतिशत का आंकड़ा 56% तक पहुंच चुका है.

पढ़ें- जयपुर: चाकसू में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 2500 लीटर वाश नष्ट

कुल मिलाकर दोपहर 1 बजे तक लगभग 56% मतदान हो चुका था. नगर सरकार को लेकर समाज के हर तबके में उत्साह देखा गया. वृद्ध से लेकर निशक्तजन अपने-अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे थे. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही थी.

मतदान केंद्र के 100 मीटर पर इसी क्षेत्र से बाहर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता मतदाताओं को रिझाते नजर आए. बता दें कि कपासन नगर पालिका क्षेत्र में 31 मतदान केंद्रों पर 16,523, बेगू में 29 मतदान केंद्रों पर 15030 और बड़ी सादड़ी नगरपालिका के लिए 25 मतदान केंद्रों पर 11,599 मतदाता पंजीकृत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.