चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर से बैट्री चोरी करने वाले शातिर पांच बदमाशों को पकड़ा है. ये आरोपित राजस्थान व मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. इनसे बैट्री चोरी के अलावा चोरी एवं नकबजनी के अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है.
पढ़ें : जयपुर: इलाज के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी, पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव की और से चोरी एवं नकदी लूट के अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल और निंबाहेड़ा पुलिस उप अधीक्षक जगराम मीणा के निर्देशन पर थाना अधिकारी सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. निम्बाहेड़ा सदर थाना इलाके में दो-तीन गांवों से मोबाइल टावर की बैट्री चोरी की वारदात हुई थी.
पढ़ेंः भरतपुर: दीपक सोनी हत्याकांड का मुख्य फरार 5000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
इस मामले में निम्बाहेड़ा सदर थाने में प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी फूलचंद के नेतृत्व में टीम ने तलाश शुरू की. इस मामले में पुलिस टीम ने वारदात का खुलासा कर इसमें लिप्त भरत उर्फ चंगा पिता भैरू बावरी निवासी काचरिया चन्द्रावत, थाना पिपलिया मंडी, जिला मंदसौर, भागरीथ बावरी पिता कनीराम बावरी निवासी बंबोरा थाना छोटीसादडी, जिला प्रतापगढ, लवकुश पिता नारायण बावरी निवासी घासलाखेडा थाना भादसोडा, कैलाश पिता नारायणलाल बावरी निवासी घासलाखेडा थाना भादसोडा, जाकिर पिता मोहम्मद उस्मान निवासी अम्बेडकर कोलोनी, नीमच, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी हुई है.