चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा इलाके में करंट की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई. कूलर में करंट दौड़ रहा था. इसी दौरान खेल-खेल में मासूम का हाथ कूलर को टच कर गया और वह अचेत हो गया. मासूम को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
पुलिस के अनुसार लाहोटी हॉस्पिटल के पीछे 4 साल का देवराज पुत्र श्याम बारेसा अपने घर पर खेल रहा था. लगातार बारिश के चलते कूलर में करंट भी दौड़ रहा था और परिवार के लोगों को का पता भी था, लेकिन मरम्मत की बजाय कूलर को चौक पर रख दिया गया. शुक्रवार सुबह खेलते-खेलते मासूम देवराज कूलर के पास पहुंच गया. उसी वक्त कूलर के हाथ लगाने से वह करंट की चपेट में आ गया और बेहोश हो गया.
पढ़ें: निर्माणाधीन मकान में सीढ़ियां बनाते समय दो श्रमिकों की करंट लगने से मौत
परिवार के लोगों का शोरगुल सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी पहुंच गए और उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां उपचार के दौरान कुछ ही समय बाद उसने दम तोड़ दिया. बाद में परिवार के लोग उसे सरकारी हॉस्पिटल ले गए, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक का पिता श्याम मजदूरी का काम करता है.
पढ़ें: कैरी खाने गए किशोर की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने जाम किया स्टेट हाइवे
गौरतलब है कि बरसात के दिनों में इलेक्ट्रिक उपकरणों में शॉर्ट वायर और खुले तारों के चलते करंट दौड़ने की संभावना रहती है. इसलिए घर के इलेक्ट्रिक उपकरणों की सार-संभाल करते रहना चाहिए. अगर करंट लगने का अंदेशा हो, तो तत्काल बिजली मैकनिक से उपकरण को सही करवाना चाहिए. पुराने या मरम्मत किए हुए उपकरणों को भी जांच के बाद ही इस्तेमाल करना चाहिए.