राजसमंद. जिले में शुक्रवार को 4 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. साथ ही 25 लोग कोरोना संक्रमण के बाद हुए इलाज के चलते ठीक हो गए हैं. वहीं, शहर के कांकरोली थाना क्षेत्र में 6 दिन बाद प्रशासन ने कर्फ्यू हटाने का आदेश जारी किया है.
पढ़ें: उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख की रिश्वत के साथ फाइनेंशियल एडवाइजर गिरफ्तार
राजसमंद उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि पिछले दिनों 6 कोरोना संक्रमितों के सामने आने के बाद कांकरोली थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन, बीते कुछ दिनों में यहां एक भी नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. इस कारण कर्फ्यू हटाने का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान उपखंड अधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसे लेकर नगर परिषद आयुक्त को भी निर्देश दिए गए हैं.
![Rajsamand News, कांकरोली थाना क्षेत्र, हटा कर्फ्यू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-raj-03-rajsamand-7203313_10072020211730_1007f_03529_32.jpg)
राजसमंद में अब तक लिए गए 12405 सैंपल
राजसमंद में अब तक 12405 कोरोना सैंपल लिए गए हैं. इसमें से 355 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव और 11,556 रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. वहीं, 494 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में अब तक 251 व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं. उन्हें संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. 16 कोरोना संक्रमितों की भी रिकवरी हो गई है. लेकिन, अभी उन्हें संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी नहीं दी गई है. फिलहाल जिले में कोरोना के 86 एक्टिव केस हैं.
राजस्थान में सामने आए 611 नए कोरोना मरीज
राजस्थान में शुक्रवार को 611 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 23 हजार 174 हो गया है. वहीं, प्रदेश में अब तक 497 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 10,09,195 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 17,620 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 17,272 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 5057 एक्टिव केस मौजूद हैं.