ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कोरोना के 22 नए पॉजिटिव केस, 5 साल की बच्ची भी संक्रमित

चित्तौड़गढ़ में बुधवार रात को आई रिपोर्ट में एक 5 साल की बालिका सहित कुल 22 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. अब जिले कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 353 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया है.

Chittorgarh news, corona positive, corona virus
चित्तौड़गढ़ में कोरोना के 22 नए पॉजिटिव केस
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 2:59 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिले में बुधवार रात को आई जांच रिपोर्ट में एक 5 साल की बालिका सहित कुल 22 नए संक्रमित सामने आए हैं. ऐसे में चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 353 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. शहर की पंचायत समिति परिसर में एक कर्मचारी और उसके पिता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में पंचायत समिति परिसर में गुरुवार को सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया है.

चित्तौड़गढ़ में कोरोना के 22 नए पॉजिटिव केस

वहीं चिकित्सा विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी पंचायत समिति परिसर पहुंचे और सभी को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जो नजदीक संपर्क में थे, उनको होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि चित्तौड़गढ़ कोरोना लैब में हुई जांच के बाद बुधवार रात को रिपोर्ट जारी की गई थी. इस रिपोर्ट में चित्तौड़गढ़ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं जिले के कपासन, रावतभाटा में एक-एक और चित्तौड़ खेड़ा में पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं चंदेरिया में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रावतभाटा में जो महिला पॉजिटिव पाई गई है, उसकी जांच कोटा में हुई थी. शहर के सिंचाई नगर, कबीर कॉलोनी, सेगवा हाउसिंग बोर्ड, कुंभानगर, शास्त्रीनगर, दुर्ग रोड, पुराने शहर के सुराणा मोहल्ला, बूंदी रोड, पन्नाधाय कॉलोनी में कोरोना रोगी पाए गए हैं. ऐसे में इन क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया गया है. शहर के मुख्य बाजारों में भी बैरिकेड लगा कर रास्ते बंद किए गए हैं. ऐसे में चित्तौड़गढ़ शहर के कई क्षेत्रों में कोरोना अपने पैर पसार चुका है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 1166 नए मामले आए सामने, 13 की मौत

वहीं चित्तौड़ी खेड़ा निवासी पिता-पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें पुत्र चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के निर्माण शाखा में कार्यरत है. ऐसे में पंचायत समिति के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. गुरुवार सुबह ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. हरिशचंद्र उपाध्याय, पंचायत समिति के विकास अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे. यहां कार्यालय को नगर परिषद के सहयोग से सैनिटाइज करवा दिया गया है. चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति परिसर में पंचायत समिति के अलावा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी है. ऐसे में यहां 4 दर्जन से अधिक लोग काम करते हैं.

चिकित्सा विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इनसे चर्चा करते हुए सभी को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. किसी प्रकार की शिकायत होने की स्थिति में जांच करवाने को कहा है. संक्रमित के जो निकट संपर्क में थे, उन्हें होम क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए हैं. ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. हरिशचंद्र उपाध्याय ने बताया कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. उन्हें होम क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था भी की गई है. पंचायत समिति के कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपना ध्यान रखें तथा घबराए नहीं.

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिले में बुधवार रात को आई जांच रिपोर्ट में एक 5 साल की बालिका सहित कुल 22 नए संक्रमित सामने आए हैं. ऐसे में चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 353 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. शहर की पंचायत समिति परिसर में एक कर्मचारी और उसके पिता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में पंचायत समिति परिसर में गुरुवार को सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया है.

चित्तौड़गढ़ में कोरोना के 22 नए पॉजिटिव केस

वहीं चिकित्सा विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी पंचायत समिति परिसर पहुंचे और सभी को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जो नजदीक संपर्क में थे, उनको होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि चित्तौड़गढ़ कोरोना लैब में हुई जांच के बाद बुधवार रात को रिपोर्ट जारी की गई थी. इस रिपोर्ट में चित्तौड़गढ़ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं जिले के कपासन, रावतभाटा में एक-एक और चित्तौड़ खेड़ा में पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं चंदेरिया में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रावतभाटा में जो महिला पॉजिटिव पाई गई है, उसकी जांच कोटा में हुई थी. शहर के सिंचाई नगर, कबीर कॉलोनी, सेगवा हाउसिंग बोर्ड, कुंभानगर, शास्त्रीनगर, दुर्ग रोड, पुराने शहर के सुराणा मोहल्ला, बूंदी रोड, पन्नाधाय कॉलोनी में कोरोना रोगी पाए गए हैं. ऐसे में इन क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया गया है. शहर के मुख्य बाजारों में भी बैरिकेड लगा कर रास्ते बंद किए गए हैं. ऐसे में चित्तौड़गढ़ शहर के कई क्षेत्रों में कोरोना अपने पैर पसार चुका है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 1166 नए मामले आए सामने, 13 की मौत

वहीं चित्तौड़ी खेड़ा निवासी पिता-पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें पुत्र चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के निर्माण शाखा में कार्यरत है. ऐसे में पंचायत समिति के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. गुरुवार सुबह ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. हरिशचंद्र उपाध्याय, पंचायत समिति के विकास अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे. यहां कार्यालय को नगर परिषद के सहयोग से सैनिटाइज करवा दिया गया है. चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति परिसर में पंचायत समिति के अलावा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी है. ऐसे में यहां 4 दर्जन से अधिक लोग काम करते हैं.

चिकित्सा विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इनसे चर्चा करते हुए सभी को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. किसी प्रकार की शिकायत होने की स्थिति में जांच करवाने को कहा है. संक्रमित के जो निकट संपर्क में थे, उन्हें होम क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए हैं. ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. हरिशचंद्र उपाध्याय ने बताया कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. उन्हें होम क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था भी की गई है. पंचायत समिति के कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपना ध्यान रखें तथा घबराए नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.