चित्तौड़गढ़. जिले में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. बुधवार को जिला स्पेशल टीम और माइनिंग विभाग ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे दो वाहनों को जब्त किया है. साथ ही मामले में दो चालक और एक खलासी को पकड़ा है. मामले में माइनिंग विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- जयपुर: चलती कार में युवती से गैंगरेप के मामले में तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी अभियान के तहत टीम ने बुधवार को औछड़ी टोल के पास दबिश दी और बजरी से भरा हुआ एक ट्रेलर और एक डंपर को रोका. दोनों वाहनों की जांच की गई तो सामने आया की उक्त वाहनों में अवैध रूप से बजरी परिवहन की जा रही थी.
इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर सदर थाना चित्तौड़गढ़ में खड़ा कर दिया. पुलिस ने मामले में मौके से ट्रेलर चालक प्रकाश निवासी प्रतापगढ़, खलासी चंपालाल निवासी प्रतापगढ़ और डंपर चालक बद्रीलाल निवारी रोलाहेड़ा को पकड़ा है.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: मादक पदार्थ से भरी गाड़ी छोड़ने के आरोप में विजयपुर SHO लाइन हाजिर
पुलिस पूछताछ में वाहन चालकों ने बताया कि वह बजरी भीलवाड़ा जिले के बनास नदी से भर कर प्रतापगढ़ निम्बाहेड़ा की तरफ जा रहे थे. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वाहनों को तिरपाल से ढक कर ले जाया जा रहा था. वहीं, पुलिस कार्रवाई की भनक लगने के बाद कुछ वाहनों के चालक बजरी को जमीन पर खाली कर भाग गए.
गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ जिला स्पेशल टीम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. चार दिन पहले भी 7 वाहन पकड़े गए थे और 7 चालकों को डिटेन किया गया था. जिला स्पेशल टीम की कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.