चित्तौड़गढ़. जिले की मण्डफिया थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही से कुल 11 बाइक बरामद की हैं.
दोनों बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में इनसे आगे भी पूछताछ जारी है. मण्डफिया थानाधिकारी ने बताया कि 28 अगस्त को प्रार्थी भाटियों का खेड़ा निवासी सुनील जटिया ने एक लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बाइक 3 मार्च को सांवलियाजी में चोरी हो गई थी. उस समय बाहर चले जाने और लॉकडाउन लगने से यह रिपोर्ट नहीं दे पाया था.
सुनील की ओर से दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके उदयपुर जिले में घासा निवासी भैरूलाल जोशी और आकोलागढ़ निवासी कालूलाल सुथार से पूछताछ की. दोनों ने बाइकों की चोरियां करना कबूल कर लिया. आरोपी भैरुलाल की निशादेही पर 6 और कालूलाल की निशादेही पर 5 बाइक जप्त की गई.
पढ़ें- दुर्लभ पोम्पे रोग से पीड़ित ललित के इलाज के लिए कैलाश चौधरी मिले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से
बदमाशों ने मण्डफिया से 1, चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी हॉस्पिटल से 7, तेजपुरा की ढाणी से 1, एमबी हॉस्पिटल उदयपुर से 1, सुखवाड़ा से 1 बाइक चोरी करने की बात कबूल की.
मण्डफिया थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी भैरुलाल जोशी के खिलाफ विभिन्न थानों पर पूर्व में भी चोरी के कुल 20 प्रकरण दर्ज हैं. इसी प्रकार आरोपी कालूलाल सुथार मण्डफिया थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ भी विभिन्न थानों में धोखाधडी, चोरी सहित विभिन्न धाराओं में 14 प्रकरण दर्ज हैं. दोनों आरोपी बाइक चोरी के आदतन अपराधी हैं.