ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में मिनी बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 14 जने घायल, 4 की हालत गंभीर - दुर्घटना में 14 जने घायल

चित्तौड़गढ़ के मंडफिया थाना क्षेत्र में शनिवार को एक मिनी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 14 जने घायल हो गए. इनमें से 4 की हालत गंभीर है.

14 injured in bus accident in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में मिनी बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 14 जने घायल, 4 की हालत गंभीर
author img

By

Published : May 20, 2023, 9:45 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक सड़क हादसे में बस डिवाइडर पार करते हुए पलट गई. इस दुर्घटना में 14 जने घायल हो गए. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जिनमें से 4 को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, ये लोग नाथद्वारा-राजसमंद से बच्चे का मुंडन कार्यक्रम लेकर भदेसर भैंरुजी जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बस दुर्घटना का शिकार हो गई. सूचना पर बड़ी संख्या में समाज के लोग जिला चिकित्सालय पहुंच गए. सहायक पुलिस उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना मंडफिया कॉलेज के पास घटित हुई. जैताला नाथद्वारा निवासी हिम्मतलाल नगारची के परिवार में किसी बच्चे का मुंडन कार्यक्रम था. रिश्तेदारों को लेकर हिम्मतलाल मिनी बस से चित्तौड़गढ़ के भदेसर भैंरुजी बावजी जा रहे थे कि कॉलेज के पास स्पीड ब्रेकर को देखकर ड्राइवर संतुलन खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर से टकराते हुए रॉन्ग साइड में पलट गई.

पढ़ेंः Road Accident in Dholpur: धौलपुर में पलटी निजी बस, 22 जख्मी, कई की स्थिति नाजुक, शराब के नशे में धुत था चालक

मिनी बस में करीब 30 लोग सवार थे, जिनमें से किरण पत्नी भरत नगारची, 1 वर्षीय चेरी पुत्री भरत, जेताला निवासी तेजल पुत्री जीतमल, भव्या पुत्री भरत, पूजा पत्नी राजू, केसरबाई पत्नी किशनलाल, मंजू पत्नी खेमराज, दीपक पुत्र गिरधारी लाल, राजेश पुत्र पन्नालाल, भरत पुत्र शांतिलाल, गिरधारी लाल पुत्र शांतिलाल, भंवरी बाई पत्नी रामलाल, सुरेश पुत्र रामलाल, हिम्मत पुत्र मोहनलाल एवं भरत पुत्र दिलीप नगारची घायल हो गए. इनमें से राजेश, हिम्मत, दीपक, भगवती बाई, मंजू , दुर्गा आदि 14 जनों को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया.

पढ़ेंः Road Accident in Chittorgarh : स्कॉर्पियो और मिनी बस की टक्कर, 20 से अधिक लोग घायल

प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गा, भगवती, राजेश और गिरधारी लाल को उदयपुर रेफर कर दिया गया जबकि अन्य का उपचार चल रहा है. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अशोक कुमार के अनुसार दुर्घटना में घायल करीब एक दर्जन लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से हालत गंभीर मानते हुए चिकित्सकों ने चार घायलों को उदयपुर रेफर कर दिया. सूचना पर बड़ी संख्या में समाज के लोग जिला चिकित्सालय पहुंच गए.

चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक सड़क हादसे में बस डिवाइडर पार करते हुए पलट गई. इस दुर्घटना में 14 जने घायल हो गए. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जिनमें से 4 को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, ये लोग नाथद्वारा-राजसमंद से बच्चे का मुंडन कार्यक्रम लेकर भदेसर भैंरुजी जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बस दुर्घटना का शिकार हो गई. सूचना पर बड़ी संख्या में समाज के लोग जिला चिकित्सालय पहुंच गए. सहायक पुलिस उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना मंडफिया कॉलेज के पास घटित हुई. जैताला नाथद्वारा निवासी हिम्मतलाल नगारची के परिवार में किसी बच्चे का मुंडन कार्यक्रम था. रिश्तेदारों को लेकर हिम्मतलाल मिनी बस से चित्तौड़गढ़ के भदेसर भैंरुजी बावजी जा रहे थे कि कॉलेज के पास स्पीड ब्रेकर को देखकर ड्राइवर संतुलन खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर से टकराते हुए रॉन्ग साइड में पलट गई.

पढ़ेंः Road Accident in Dholpur: धौलपुर में पलटी निजी बस, 22 जख्मी, कई की स्थिति नाजुक, शराब के नशे में धुत था चालक

मिनी बस में करीब 30 लोग सवार थे, जिनमें से किरण पत्नी भरत नगारची, 1 वर्षीय चेरी पुत्री भरत, जेताला निवासी तेजल पुत्री जीतमल, भव्या पुत्री भरत, पूजा पत्नी राजू, केसरबाई पत्नी किशनलाल, मंजू पत्नी खेमराज, दीपक पुत्र गिरधारी लाल, राजेश पुत्र पन्नालाल, भरत पुत्र शांतिलाल, गिरधारी लाल पुत्र शांतिलाल, भंवरी बाई पत्नी रामलाल, सुरेश पुत्र रामलाल, हिम्मत पुत्र मोहनलाल एवं भरत पुत्र दिलीप नगारची घायल हो गए. इनमें से राजेश, हिम्मत, दीपक, भगवती बाई, मंजू , दुर्गा आदि 14 जनों को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया.

पढ़ेंः Road Accident in Chittorgarh : स्कॉर्पियो और मिनी बस की टक्कर, 20 से अधिक लोग घायल

प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गा, भगवती, राजेश और गिरधारी लाल को उदयपुर रेफर कर दिया गया जबकि अन्य का उपचार चल रहा है. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अशोक कुमार के अनुसार दुर्घटना में घायल करीब एक दर्जन लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से हालत गंभीर मानते हुए चिकित्सकों ने चार घायलों को उदयपुर रेफर कर दिया. सूचना पर बड़ी संख्या में समाज के लोग जिला चिकित्सालय पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.