चूरू. आम तौर पर कई बार जहां सोशल मीडिया को गलत इस्तेमाल करने का डर बना रहता है, वहीं चूरू के आरसीएचओ डॉ. सुनील जांदू की सोशल मीडिया पर रक्त की जरूरत की एक अपील के बाद चूरू के युवा वाहिद ने आगे आकर ब्लड दिया और जरूरतमंद की जान बचाई. सोशल मीडिया पर अपील के बाद अमजद और विक्रम कुमावत ने भी रक्तदान किया था.
वाहिद ने गर्भवती की बचाई जान
शहर के वार्ड 28 के युवक वाहिद खान ने मंगलवार को राजकीय डीबी अस्पताल में एक गर्भवती महिला को ब्लड देकर उसकी जान बचाई. वाहिद को फेसबुक पोस्ट के जरिए पता चला कि अस्पताल में एक महिला को ए पॉजिटिव खून की जरूरत है. इस पर वाहिद ने अस्पताल में भर्ती बाय गांव की मुमताज को ब्लड देकर जान बचाई.
फेसबुक पर पोस्ट देख कर किया ब्लड डोनेशन
अग्रसेन नगर के विक्रम प्रजापत को मंगलवार को फेसबुक पर पोस्ट के जरिए पता चला कि डीबी अस्पताल में किसी को खून की जरूरत है. इस पर विक्रम ने अस्पताल पहुंचकर मनीष शर्मा को खून दिया जबकि विक्रम मनीष को जानते भी नहीं है.
अपील के बाद बढ़े डोनर, केम्प भी लगाएंगे
ब्लड बैंक में रक्त की कमी की सोशल मीडिया पर अपील के बाद बुधवार को ब्लड बैंक में रक्तदान करने वाले युवाओं की संख्या बढ़ी. इसी के साथ चूरू और तारानगर में गुरुवार को ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करवाने का निर्णय भी युवाओं ने लिया है.
रक्तदाता वाहिद खान का कहना है कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर उन्होंने एक अपील देखी थी. जिसमें लिखा था कि चूरू के भरतिया अस्पताल में एक गर्भवती महिला को ब्लड की जरूरत है. उसके बाद में मैंने ब्लड बैंक जाकर महिला को 1 यूनिट ब्लड डोनेट किया. इससे पहले भी मैं 5-7 बार ब्लड डोनेट कर चुका हूं.
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील जांदू का कहना है कि मंगलवार को एक महिला को ब्लड की जरूरत थी मैंने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उसके बाद युवक वाहिद ने ब्लड डोनेशन किया. अभी ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट की कमी है. फेसबुक की अपील के बाद बुधवार को रक्त दाताओं की संख्या बढ़ी है. चूरू और तारानगर में गुरुवार को रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे.