राजसमंद. जिले में पिछले सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही थी. जिससे लोग परेशान नजर आ रहे थे. लेकिन शुक्रवार देर रात को मौसम ने करवट ली, करीब 4 बजे तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली और बारिश हुई.
बता दें कि बारिश और धूल भरी आंधी के कारण कई लोगों के मकानों के टीन शेड उड़ गए और बिजली के खंबे गिर गए. जिससे देर रात से ही बिजली गुल हो गई. बारिश होने के कारण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली क्योंकि पिछले सप्ताह भर से गर्मी का पारा 40 डिग्री से पार पहुंच चुका है, तो वहीं बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट भी आई है.
बात की जाए पिछले सप्ताह के तापमान की तो सप्ताह भर में तापमान बदलता नजर आया.
दिन तापमान तापमान
(अधिकतम) ( न्यूनतम )
सोमवार 40.5 डिग्री 22 डिग्री
मंगलवार 41.2 डिग्री 21.60 डिग्री
बुधवार 40.7 डिग्री 23 डिग्री
गुरुवार 40 डिग्री 23 डिग्री
शुक्रवार 41 डिग्री 24 डिग्री
वहीं शुक्रवार रात हुई बारिश के कारण शनिवार में तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर आई है.