जयपुर. खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान 22 जुलाई से प्रदेश में शुरू होने जा रहा है. अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई.
बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि खसरा एवं रूबेला अति संक्रामक रोग है. जिनका बचपन में टीकाकरण कराए जाने से इसके प्रसार एवं गंभीर खतरों को रोका जा सकता है. इसी उद्देश्य से राज्य में 9 माह से 15 साल तक की आयु के सभी बच्चों के टीकाकरण के लिए राज्य में जुलाई से खसरा रूबेला अभियान का प्रारंभ किया जा रहा है. अभियान के तहत राज्य में लगभग 2 करोड 26 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. अभियान 22 जुलाई से तीन चरणों में संचालित किया जाएगा.
अभियान के पहले चरण में 2 से 3 सप्ताह में सभी सरकारी गैर सरकारी निजी विद्यालय, मदरसा, बालवाड़ी में बच्चों के टीकाकरण किया जाएगा. वहीं, अभियान के दूसरे चरण में 2 सप्ताह में ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों, आंगनबाड़ी, ईट भट्टों और घुमंतू आबादी के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. तीसरे चरण में अभियान के छठे सप्ताह में छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. अभियान में शिक्षा विभाग, ग्रामीण एवं पंचायत राज विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, सूचना जनसंपर्क विभाग, शहरी विकास विभाग सहित विभिन्न विभाग आपस में सहयोग कर मिशन को सफल बनाएंगे. इस अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह, चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव हेमंत गेरा, महिला एवं बाल विकास शासन सचिव गायत्री राठौड़, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के संयुक्त सचिव अनुपमा जोरवाल आदि मौजूद थे.