अजमेर. शहर में दिनों दिन बढ़ता जा रहा साइबर क्राइम की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में एक साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. जिसमें फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की गई हैं.
आपको बता दें कि इस मामले में एक युवती के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की फेसबुक आईडी फर्जी बनाकर फोटो को मोफ्ड करके पोस्ट कर दिया गया है, जो काफी आपत्तिजनक है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि अजमेर शहर में साइबर क्राइम की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. पुलिस इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ किसी तरह की नकेल कसने में विफल साबित होती नजर आ रही है. नाबालिग युवतियों के साथ साइबर क्राइम की बढ़ती वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिता के आरोप पर आदर्श नगर थाना ने मुकदमा दर्ज इस मामले में जांच शुरू कर दी है. बता दें कि यह मामला लगभग 2 दिन पुराना है. जिसमें युवती की फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया गया था.