जोधपुर. जिले में यातायात व्यवस्था में काफी सुधार आया है. जिसके लिए जोधपुर यातायात डीसीपी की ओर से कई योजना बनाई गई हैं. जिसके बाद आमजन का भी पुलिस और यातायात नियमों के प्रति काफी पॉजिटिव व्यवहार देखने को मिला है.
बता दें कि जीरो टॉलरेंस रोड पर लगभग 99% लोग यातायात नियमों की पालना करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं अब इसके बाद डीसीपी ने जोधपुर में रॉन्ग साइड चलने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
जोधपुर ट्रैफिक यात्रा डीसीपी ने प्रेस वार्ता के जरिए बताया कि जोधपुर में अब सड़कों पर रॉन्ग साइड चलने वाले और यातायात नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर ट्रैफिक डीसीपी की ओर से पहले समझाइश अभियान भी चलाया गया था. जिसमें ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई. ट्रेफिक डीसीपी ने जोधपुर की आम जनता से अपील की है कि लोग यातायात नियमों की पालना करें और समय बचाने के चक्कर में रॉन्ग साइड वाहन ना चलाएं. इससे उनके साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता है.