जयपुर. प्रदेश की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची आने के बाद अब भाजपा बची हुई 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने इस संबंध में गुरुवार को दिल्ली में पार्टी आलाकमान को इन सीटों पर संभावित जिताऊ दावेदारों के नाम सौंप दिए है.
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के अनुसार प्रदेश द्वारा सौंपी गए पैनल को ध्यान में रखते हुए पार्टी आलाकमान अपने सर्वे से मिलान कर टिकट फाइनल करेगा. उनके अनुसार अब किसी भी क्षण भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है. वहीं सूत्रों की मानें तो दौसा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के नाम के ऐलान को लेकर पार्टी पशोपेश की स्थिति में है. डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के दबाव के चलते अब तक इस सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं हो पाया है. वहीं प्रदेश नेतृत्व ने इस सीट पर ओम प्रकाश हुडला,रामकिशोर मीणा और जसकौर मीणा का नाम आगे किया है जबकि हुंडला अपनी पत्नी प्रेम प्रकाश को इस सीट से चुनाव लड़ाना चाहते हैं.
बताया जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी आलाकमान के समक्ष यह साफ कर दिया है कि यदि ओम प्रकाश हुडला खुद चुनाव लड़ना चाहे तो ही उन्हें टिकट मिले वरना पार्टी के नेताओं को इस सीट से लड़ाया जाए. सैनी के अनुसार बची हुई 6 सीटों पर तय होने वाले उम्मीदवारों की सूची में कुछ महिला प्रत्याशियों के नाम भी सामने आएंगे.