चूरू. मुख्तार अली नाम का युवक धर्म के नाम पर सियासत करने वाले सियासतदानों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. जिस देश में गोकसी के शक में एक समुदाय विशेष को निशाना बनाकर उनके साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया जाता है. उस देश मे तपती धूप और 45 डिग्री गर्मी के टार्चर के आगे भी मुख्तार अली डटकर सामना करता है. धूप हो या छांव गर्मी हो या सर्दी मुख्तार अली के गौ प्रेम के आगे सब फीके पड़ जाते हैं. मुख्तार नाम का यह युवक पिछले करीब साढ़े 3 वर्षो से रिक्शा गाड़ी में गायों के लिए सुबह से लेकर शाम तक घर घर जाकर एक रोटी, एक रुपया एकत्रित करने का काम कर रहा है. मुख्तार का कहना है कि मुझे गौ सेवा में जो सुकून मिलता है वह किसी और काम मे नहीं.
गौमाता के लिए रोटी का दान करने वाली शहर की शीतल जांगिड़ बताती हैं कि मुख्तार पिछले कई वर्षों से आ रहा है जिसे हम एक रुपया एक रोटी देते हैं. महिला का कहना है चाहे बारिश और आंधी आ जाए लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ जिस दिन मुख्तार गायों के लिए रोटी लेने नहीं आया हो. गायों के प्रति मुख्तार अली की दीवानगी देखते ही बनती है. जिस देश मे मुख्तार के समुदाय पर गायों पर अत्याचार करने के आरोप लगे उस देश मे मुख्तार जैसे युवा गाय का पेट भरने के लिए तपती दोपहरी में दिन भर पसीना बहा रहा है.