ETV Bharat / state

चूरू के मुख्तार का गौ प्रेम...45 डिग्री तापमान में भी गायों के लिए घर-घर जाकर जुटाते हैं रोटी - Mukhtar

एक तरफ जहां देश मे हिंदू और मुस्लिम सियासत का केंद्र बने हैं. कभी गाय के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर अक्सर देश में बहस छिड़ी रहती है. लेकिन चूरू का एक मुस्लिम युवा है जो पिछले करीब साढ़े 3 वर्षों से गायों की सेवा कर रहा है.

चूरू के मुख्तार का गौ प्रेम
author img

By

Published : May 4, 2019, 2:49 PM IST

चूरू. मुख्तार अली नाम का युवक धर्म के नाम पर सियासत करने वाले सियासतदानों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. जिस देश में गोकसी के शक में एक समुदाय विशेष को निशाना बनाकर उनके साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया जाता है. उस देश मे तपती धूप और 45 डिग्री गर्मी के टार्चर के आगे भी मुख्तार अली डटकर सामना करता है. धूप हो या छांव गर्मी हो या सर्दी मुख्तार अली के गौ प्रेम के आगे सब फीके पड़ जाते हैं. मुख्तार नाम का यह युवक पिछले करीब साढ़े 3 वर्षो से रिक्शा गाड़ी में गायों के लिए सुबह से लेकर शाम तक घर घर जाकर एक रोटी, एक रुपया एकत्रित करने का काम कर रहा है. मुख्तार का कहना है कि मुझे गौ सेवा में जो सुकून मिलता है वह किसी और काम मे नहीं.

चूरू के मुख्तार का गौ प्रेम

गौमाता के लिए रोटी का दान करने वाली शहर की शीतल जांगिड़ बताती हैं कि मुख्तार पिछले कई वर्षों से आ रहा है जिसे हम एक रुपया एक रोटी देते हैं. महिला का कहना है चाहे बारिश और आंधी आ जाए लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ जिस दिन मुख्तार गायों के लिए रोटी लेने नहीं आया हो. गायों के प्रति मुख्तार अली की दीवानगी देखते ही बनती है. जिस देश मे मुख्तार के समुदाय पर गायों पर अत्याचार करने के आरोप लगे उस देश मे मुख्तार जैसे युवा गाय का पेट भरने के लिए तपती दोपहरी में दिन भर पसीना बहा रहा है.

चूरू. मुख्तार अली नाम का युवक धर्म के नाम पर सियासत करने वाले सियासतदानों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. जिस देश में गोकसी के शक में एक समुदाय विशेष को निशाना बनाकर उनके साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया जाता है. उस देश मे तपती धूप और 45 डिग्री गर्मी के टार्चर के आगे भी मुख्तार अली डटकर सामना करता है. धूप हो या छांव गर्मी हो या सर्दी मुख्तार अली के गौ प्रेम के आगे सब फीके पड़ जाते हैं. मुख्तार नाम का यह युवक पिछले करीब साढ़े 3 वर्षो से रिक्शा गाड़ी में गायों के लिए सुबह से लेकर शाम तक घर घर जाकर एक रोटी, एक रुपया एकत्रित करने का काम कर रहा है. मुख्तार का कहना है कि मुझे गौ सेवा में जो सुकून मिलता है वह किसी और काम मे नहीं.

चूरू के मुख्तार का गौ प्रेम

गौमाता के लिए रोटी का दान करने वाली शहर की शीतल जांगिड़ बताती हैं कि मुख्तार पिछले कई वर्षों से आ रहा है जिसे हम एक रुपया एक रोटी देते हैं. महिला का कहना है चाहे बारिश और आंधी आ जाए लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ जिस दिन मुख्तार गायों के लिए रोटी लेने नहीं आया हो. गायों के प्रति मुख्तार अली की दीवानगी देखते ही बनती है. जिस देश मे मुख्तार के समुदाय पर गायों पर अत्याचार करने के आरोप लगे उस देश मे मुख्तार जैसे युवा गाय का पेट भरने के लिए तपती दोपहरी में दिन भर पसीना बहा रहा है.

Intro:चूरू_एक तरफ जहाँ देश मे हिंदू औऱ मुस्लिम सियासत का केंद्र बने हैं।कभी गाय के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर अक्सर देश में बहस छिड़ी रहती है।लेकिन चूरू का एक मुस्लिम युवा है जो पिछले करीब साढ़े 3 वर्षो से गायो की सेवा कर रहा है।यह मुस्लिम युवक शहर के हर गली मोहल्ले में घर घर जा गायो के लिए एक रुपया एक रोटी एकत्रित करने का काम कर रहा है।


Body:मुख्तार अली नाम का यह युवक धर्म के नाम पर सियासत करने वाले सियासतदानों को सोचने पर मजबूर कर रहा है। की आखिर जिस देश मे गो कसी के शक में एक समुदाय विशेष को निशाना बना उनके साथ जानवरो से भी बद्तर सलूक किया जाता है।उस देश मे तपती धूप औऱ 45 डिग्री गर्मी के टार्चर के आगे भी मुख्तार अली डटकर सामना करता है।धूप हो या छाव गर्मी हो या सर्दी मुख्तार अली के गौ प्रेम के आगे सब फीके पड़ जाते हैं।मुख्तार नाम का यह युवक पिछले करीब साढ़े 3 वर्षो से रिक्शा गाड़ी में गायो के लिए सुबह से लेकर शाम तक घर घर जाकर एक रोटी, एक रुपया एकत्रित करने का काम कर रहा है।मुख्तार का कहना है।की मुझे गौ सेवा में जो सुकून मिलता है वह किसी और काम मे नही।


Conclusion:गौमाता के लिए रोटी का दान करने वाली शहर की शीतल जांगिड़ बताती है।मुख्तार पिछले कई वर्षों से आ रहा है।जिसे हम एक रुपया एक रोटी देते हैं।महिला का कहना है।चाहे बारिस और आंधी आ जाए लेकिन ऐसा कभी नही हुआ जिस दिन मुख्तार गायो के लिए रोटी लेने नही आया हो।गायो के प्रति मुख्तार अली की दीवानगी देखते ही बनती है।जिस देश मे मुख्तार के समुदाय पर गायो पर अत्याचार करने के आरोप लगे उस देश मे मुख्तार जैसे युवा गाय का पेट भरने के लिए तपती दोपहरी में दिन भर पसीना बहा रहा है

बाईट_मुख्तार अली,एक रोटी एक रुपया एकत्रित करने वाला युवक

बाईट_शीतल जांगिड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.