ETV Bharat / state

अजमेर में हाइवे पर पलटा केमिकल से भरा टैंकर...पुलिस के तुरंत एक्शन से टला बड़ा हादसा

अजमेर के नेशनल हाईवे 79 पर किशना की झुपड़िया के पास एक केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. जिसकी वजह से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं.

अजमेर में हाइवे पर पलटा केमिकल से भरा टैंकर
author img

By

Published : May 31, 2019, 2:43 PM IST

अजमेर. भीलवाड़ा जाते समय किशना की झुपडिया के पास ओवरटेक के दौरान एक केमिकल का टैंकर पलट गया. जिसकी वजह से नेशनल हाईवे पर पूरा केमिकल फैल गया. केमिकल ज्वलनशील था.

अचानक हुई दुर्घटना से अफरा तफरी मच गई और ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. ग्रामीणों की सूचना पर बिजयनगर पुलिस तुरंत मौके पर पंहुची और नगरपालिका की दमकल और पानी के टैंकर से केमिकल पर पानी डलवाया गया. जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया.

अजमेर में हाइवे पर पलटा केमिकल से भरा टैंकर

गनीमत रही कि विजयनगर पुलिस की तुरंत कार्रवाई के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं पुलिस ने हाईवे पर से टैंकर को हटवाकर यातायत सुचारू करवाया.

अजमेर. भीलवाड़ा जाते समय किशना की झुपडिया के पास ओवरटेक के दौरान एक केमिकल का टैंकर पलट गया. जिसकी वजह से नेशनल हाईवे पर पूरा केमिकल फैल गया. केमिकल ज्वलनशील था.

अचानक हुई दुर्घटना से अफरा तफरी मच गई और ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. ग्रामीणों की सूचना पर बिजयनगर पुलिस तुरंत मौके पर पंहुची और नगरपालिका की दमकल और पानी के टैंकर से केमिकल पर पानी डलवाया गया. जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया.

अजमेर में हाइवे पर पलटा केमिकल से भरा टैंकर

गनीमत रही कि विजयनगर पुलिस की तुरंत कार्रवाई के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं पुलिस ने हाईवे पर से टैंकर को हटवाकर यातायत सुचारू करवाया.

Intro:# मसूदा बिजयनगर (अजमेर)
बिजयनगर
नेशनल हाईवे 79 अजमेर रोड़ किशना की झुपड़िया के पास एक केमिकल से भरा टैकंर पलटा , हाईवे पर लगी लम्बी कतारे , बिजयनगर पुलिस की सर्तका की वजह से टला बढा हादशा , आग लगने की दशा में हो सकता था हादशा ,
केमिकल से भरा टैंकर भीलवाड़ा जा रहा था ,
Body:गेल प्लांट से केमिकल भरकर
भीलवाड़ा जाते समय किशना की झुपडिया के पास ओवरटेक के दौरान एक केमिकल का टेंकर पलट गया , नेशनल हाईवे पर केमिकल फैल गया ,
केमिकल से आग लग सकती थी
अचानक हुई दुर्घटना से अफरा तफरी मच गई ओर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया , ग्रामीणों की सूचना पर बिजयनगर पुलिस तुरंत मोके पर पंहुची ओर नगरपालिका की दमकल व पानी के टेंकर से
केमिकल पर पानी डलवाया ,
साथ ही क्रेन की मदद से केमिकल के टैंकर को रोड़ के एक साईड में लगवाया , तक मोके पर ट्रको की लम्बी लाईने लग गई ,

Conclusion:गनीमत रही की
बिजयनगर पुलिस की तुरन्त कार्यवाही के कारण बढ़ा हादशा होने से बच गया , नही तो हो सकती थी जनहानी ,
वही पुलिस ने हाईवे पर सुचारू करवाया यातायत , कार्यवाही के दौरान पुलिस के नवलसिंह , महेन्द्रसिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी थे मौजूद

अशोक बाबेल मसूदा बिजयनगर (अजमेर) 9214008160

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.