अजमेर. भीलवाड़ा जाते समय किशना की झुपडिया के पास ओवरटेक के दौरान एक केमिकल का टैंकर पलट गया. जिसकी वजह से नेशनल हाईवे पर पूरा केमिकल फैल गया. केमिकल ज्वलनशील था.
अचानक हुई दुर्घटना से अफरा तफरी मच गई और ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. ग्रामीणों की सूचना पर बिजयनगर पुलिस तुरंत मौके पर पंहुची और नगरपालिका की दमकल और पानी के टैंकर से केमिकल पर पानी डलवाया गया. जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया.
गनीमत रही कि विजयनगर पुलिस की तुरंत कार्रवाई के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं पुलिस ने हाईवे पर से टैंकर को हटवाकर यातायत सुचारू करवाया.