चूरू. जिले में स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. बता दें कि इसमें राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय को इसके लिए चुना गया है. मुख्यालय पर सफल होने के बाद इस पायलट प्रोजेक्ट को सभी तहसीलों और थाना स्तर पर लागू किया जाएगा.
यह कार्यक्रम पुलिस और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा. कैडेट्स भी अब पुलिस की वर्दी में स्कूल जाएंगे और हर गतिविधियों में भाग लेंगे. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को नैतिकता, ईमानदार , देश और समाज के लिए वफादार बनाना है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि आठवीं कक्षा से 9वी कक्षा होने तक एक बेंच सम्पन्न होगा. हर साल बच्चों का चयन किया जाएगा. इस बार 22 बालक और 22 बालिकाओं का चयन किया जाएगा. चयनित विद्यालय को प्रतिवर्ष 50 हजार रुपए दिए जाएंगे. 2 साल के लिए कुल एक लाख रुपए दिए जाएंगे. इसमें से प्रतिवर्ष 16 हजार रुपए टीचिंग, 24 हजार रुपए बाहरी गतिविधियों के लिए दिए जाएंगे .5 हजार रुपए प्रशिक्षण और 5 हजार रुपए कटीजेसी पर व्यय किए जाएंगे.
कैडेट की गतिविधियां
चयनित कैडेटों को खेलकूद,ड्रिल,परेड,पठन कक्षाएं भ्रमण आदि गतिविधियां कराई जाएंगी. साथ ही सामाजिक समस्या जैसे नशा,दहेज,सड़क सुरक्षा आदि विषयों पर सेसिटाइजेशन,पुलिस के साथ सामाजिक बुराइयों के निस्तारण में सहयोग जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास करने के लिए बच्चों को दक्ष किया जाएगा. थाना न्यायालय वह जेल आदि का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा. प्रतिदिन 45 मिनट पीटी और 45 मिनट का शारीरिक अभ्यास कराया जाएगा.
छात्रों को दिया जाएगा यह प्रशिक्षण
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि अपराध नियंत्रण और रोकथाम आंतरिक सुरक्षा और शांति व्यवस्था में भूमिका पुलिस की कार्यप्रणाली सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता पुलिस के सामाजिक उत्तरदायित्व और नागरिक का समाज और पुलिस के प्रति उत्तरदायित्व के संबंध में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
साथ ही कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति इन बच्चों को जागरूक किया जाएगा. इसके अतिरिक्त सांप्रदायिक सौहार्द, धीरज भ्रष्टाचार मुक्त जीवन कमजोर वर्गों के प्रति सहानुभूति वृद्ध जनों का सम्मान महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा अनुशासन टीम भावना जिम्मेदारी पूर्ण बर्ताव जैसे मानवीय मूल्यों का विकास भी इन बच्चों में किया जाएगा.