जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में आज एंडोस्कोपी स्टरलाइजेशन मशीन लगवाई गई है. मशीन लगने के बाद खास बात यह होगी की जो मरीज एंडोस्कोपी के लिए अस्पताल आते थे. उनको अब संक्रमण का खतरा नहीं होगा और ना ही एंडोस्कोपी के लिए मरीजों को अधिक इंतजार करना पड़ेगा. 40 लाख रुपए की कीमत वाली यह मशीन बछावत परिवार की ओर से अस्पताल को दान दी गई है. इस मौके पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए काफी मरीज आते हैं. यह मशीन लगने के बाद मरीजों को सबसे अधिक फायदा होगा.
गेस्ट्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एसएस शर्मा ने बताया कि पहले जब एंडोस्कोपी की जाती थी तो हमेशा संक्रमण का खतरा बना रहता था. लेकिन अब इस मशीन द्वारा एंडोस्कोपी को अच्छी तरह से स्टरलाइज किया जा सकेगा. जिससे एक मरीज से दूसरे मरीज में संक्रमण नहीं फैलेगा. इसके अलावा मशीन द्वारा एंडोस्कोपी को जल्द से जल्द स्टरलाइज भी किया जा सकेगा. जिससे मरीजों को ज्यादा देर तक वेटिंग नहीं करनी पड़ेगी.