जयपुर. जयपुर के निशानेबाज दिव्यांश पंवार ने चाइना के बीजिंग में आयोजित हो रही वर्ल्ड कप राइफल पिस्टल प्रतियोगिता में आज सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया है.
10 मीटर एयर राइफल इवेंट में अपना शानदार खेल दिखाते हुए ना सिर्फ सिल्वर पर निशाना लगाया बल्कि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है.
इस युवा खिलाड़ी ने लंबे समय बाद प्रदेश को अपने निशानेबाजी के खेल से गौरान्वित किया है.
गुरुवार को भी दिव्यांश ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.
जयपुर से अन्य प्लेयरस की बात करें तो इससे पहले निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने ओलंपिक का टिकट कटवाया था लेकिन कोई मेडल नहीं जीत पाई थी.
दिव्यांश ने कम उम्र में यह कमाल कर सभी को अचंभीत कर दिया है.
इससे पूर्व कोरिया में आयोजित हुई एशियाई एयर गन चैंपियनशिप में भी दिव्यांश ने शानदार गेम का प्रदर्शन करते हुए कई मेडल अपने नाम किए थे.
उनके अद्भुत खेल का ही परिणाम है की उन्हें भारतीय निशानेबाजी टीम में सलेक्शन मिला.
दिव्यांश ने अपने गेम से यह साबित कर दिया है की वो सलेक्शन लेके खाली बैठनें वालो में से नहीं है.17 साल के इस युवा शूटर ने इस चैंपियनशिप अपनी अलग जगह बना ली है.