जयपुर. राजधानी में वृद्धा पर जानलेवा हमला कर लाखों की लूट का मामला सामने आया है. वृद्धा के परिजन नाथद्वारा गए हुए थे और जब उन्होंने वृद्धा से बात करने के लिए चार-पांच बार फोन मिलाया और कोई रिस्पांस नहीं मिला तो उन्होंने पड़ोसी को फोन कर इसकी सूचना दी. पड़ोसी जब वृद्धा के फ्लैट पर पहुंचे तो वहां के हालात देख दंग रह गए.
रिद्धि राज अपार्टमेंट के 9वें फ्लोर पर रहने वाली 68 वर्षीय चंदा खंडेलवाल फर्श पर लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी जिनके हाथ पांव बंधे हुए थे. घर का सारा सामान भी बिखरा हुआ पड़ा था. जिस पर पड़ोसी तुरंत चंदा खंडेलवाल को गंभीर अवस्था में लेकर सीके बिरला अस्पताल पहुंचे. इसके बाद चंदा के परिजनों को घटनाक्रम की सूचना दी गई और पुलिस को भी पूरे प्रकरण से अवगत करवाया गया.
घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पड़ोसियों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. वहीं अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर नौकर अपार्टमेंट से बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी नौकरी की तलाश में जुट गई है. वहीं चंदा खंडेलवाल की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है उनके सर पर काफी गहरी चोट है और उसके साथ ही फ्रैक्चर भी हुआ है.