ETV Bharat / state

राजस्थान में 12 लाख से ज्यादा हैं फर्स्ट टाइम वोटर...जानिए किस सीट पर है कितनी संख्या

प्रदेश में लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र प्रणाली यज्ञ में अपनी आहुति देने के लिए नए यानि 18 से 19 वर्ष के वोटर्स वहीं युवा यानिकि 20 से 25 वर्ष की आयु वाले वोटर्स आतुर हैं. प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार 12,71,241 नए वोटर्स और 80,34,952 युवा वोटर्स प्रदेश की तकदीर बदलेंगे.

राजस्थान में 12 लाख से ज्यादा हैं फर्स्ट टाइम वोटर
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 1:27 PM IST

जयपुर. भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 62,004 नए मतदाताओं ने नाम जुड़वाए. यही वजह की प्रमुख राजनीतिक दलों की नजरें भी इसी युवा वोटर्स पर है. राजनीतिक पार्टी जानती है युवा जिस ओर रहेगा सत्ता में उसी पार्टी की भागीदारी होगी. अब प्रदेश में होने वाले दो चरणों में चुनाव में युवा अपने अधिक से अधिक भूमिका निभाएं इसके लिए निर्वाचन विभाग भी लगातार इस दिशा में जागरूकता का अभियान चला रहा है.

  • श्रीगंगानगर में 18 से 19 साल के 40,136 नए वोटर्स तो 20 से 25 के वर्ष के 3,63,069 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
  • बीकानेर में 42,865 नए वोटर तो 20 से 25 साल के 3,10,796 मतदाता युवा है.
  • चूरू में 57,848 नए वोटर्स तो 3,50,175 वोटर्स युवा हैं.
  • झुंझुनूं में 50,935 नए वोटर्स तो 3,09,605 युवा वोटर्स हैं.
  • सीकर में 55,472 पहली बार वोट करेंगे तो वहीं 3,27,725 युवा वोटर हैं.
  • जयपुर ग्रामीण में 49,369 नए वोटर से तो 3,22,940 युवा मतदाता हैं.
  • जयपुर शहर में 44,604 नए वोटर्स 2,72,140 युवा मतदाता हैं
  • अलवर के नए वोटरों की संख्या 47,362 है तो 3,20,470 युवा उम्र के मतदाता हैं.
  • भरतपुर में 55,970 वोटर्स पहली बार वोट करेंगे तो 3,08,307 वोटर्स युवा मतदाता हैं.
  • करौली-धौलपुर में नए वोटर्स की संख्या 52,403 है तो युवाओं की संख्या 3,65,377 है.
  • दौसा में 40,965 नए वोटर तो युवाओं की संख्या 3,16,063 हैं.
  • टोंक-सवाई माधोपुर में 50,323 पहली बार वोटिंग करेंगे तो युवा वोटर्स 3,09,733 हैं.
  • अजमेर में नए वोटर्स की संख्या 43,735 है तो युवाओं की संख्या 2,83,531 हैं.
  • नागौर में नए वोटर्स की संख्या 51,635 है तो युवाओं की संख्या 3,15,498 हैं.
  • पाली में नए वोटर्स की संख्या 51,589 हैं तो 3,19,111 युवा मतदाता हैं.
  • जोधपुर में नए वोटर्स की संख्या 45,157 है तो 3,02,830 युवा वोटर हैं.
  • बाड़मेर में युवा वोटर्स की संख्या 57,600 है तो युवा वोटर्स की संख्या 3,61,569 हैं.
  • जालौर में नए मतदाताओं की संख्या 45,312 है तो युवा मतदाताओं की संख्या 3,27,667 है.
  • उदयपुर में नए वोटर्स की संख्या 52,389 है तो युवा वोटर्स की संख्या 3,21,577 हैं.
  • बांसवाड़ा में नए वोटर्स की संख्या 53,326 में युवा वर्ग 3,41,176 मतदाता हैं.
  • चित्तौड़ में 46,489 नए मतदाताओं ने नाम जुड़े तो 3,04,078 युवा मतदाता हैं.
  • राजसमंद में 49,948 नए मतदाता हैं तो 2,92,610 युवा वोटर्स हैं.
  • भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 62,004 नए मतदाता हैं तो 3,27,945 युवा वोटर हैं.
  • कोटा में नए वोटर्स की संख्या 56,830 हैं तो युवा वोटर की संख्या 3,17,702 हैं
  • बारां- झालावाड़ में 57,965 नए वोटर्स तो युवाओं की संख्या 3,39,958 हैं.

इसी तरह से प्रदेशभर में 12,71,241 नए मतदाता हैं तो 80,34,952 युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

राजस्थान में 12 लाख से ज्यादा हैं फर्स्ट टाइम वोटर

जयपुर. भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 62,004 नए मतदाताओं ने नाम जुड़वाए. यही वजह की प्रमुख राजनीतिक दलों की नजरें भी इसी युवा वोटर्स पर है. राजनीतिक पार्टी जानती है युवा जिस ओर रहेगा सत्ता में उसी पार्टी की भागीदारी होगी. अब प्रदेश में होने वाले दो चरणों में चुनाव में युवा अपने अधिक से अधिक भूमिका निभाएं इसके लिए निर्वाचन विभाग भी लगातार इस दिशा में जागरूकता का अभियान चला रहा है.

  • श्रीगंगानगर में 18 से 19 साल के 40,136 नए वोटर्स तो 20 से 25 के वर्ष के 3,63,069 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
  • बीकानेर में 42,865 नए वोटर तो 20 से 25 साल के 3,10,796 मतदाता युवा है.
  • चूरू में 57,848 नए वोटर्स तो 3,50,175 वोटर्स युवा हैं.
  • झुंझुनूं में 50,935 नए वोटर्स तो 3,09,605 युवा वोटर्स हैं.
  • सीकर में 55,472 पहली बार वोट करेंगे तो वहीं 3,27,725 युवा वोटर हैं.
  • जयपुर ग्रामीण में 49,369 नए वोटर से तो 3,22,940 युवा मतदाता हैं.
  • जयपुर शहर में 44,604 नए वोटर्स 2,72,140 युवा मतदाता हैं
  • अलवर के नए वोटरों की संख्या 47,362 है तो 3,20,470 युवा उम्र के मतदाता हैं.
  • भरतपुर में 55,970 वोटर्स पहली बार वोट करेंगे तो 3,08,307 वोटर्स युवा मतदाता हैं.
  • करौली-धौलपुर में नए वोटर्स की संख्या 52,403 है तो युवाओं की संख्या 3,65,377 है.
  • दौसा में 40,965 नए वोटर तो युवाओं की संख्या 3,16,063 हैं.
  • टोंक-सवाई माधोपुर में 50,323 पहली बार वोटिंग करेंगे तो युवा वोटर्स 3,09,733 हैं.
  • अजमेर में नए वोटर्स की संख्या 43,735 है तो युवाओं की संख्या 2,83,531 हैं.
  • नागौर में नए वोटर्स की संख्या 51,635 है तो युवाओं की संख्या 3,15,498 हैं.
  • पाली में नए वोटर्स की संख्या 51,589 हैं तो 3,19,111 युवा मतदाता हैं.
  • जोधपुर में नए वोटर्स की संख्या 45,157 है तो 3,02,830 युवा वोटर हैं.
  • बाड़मेर में युवा वोटर्स की संख्या 57,600 है तो युवा वोटर्स की संख्या 3,61,569 हैं.
  • जालौर में नए मतदाताओं की संख्या 45,312 है तो युवा मतदाताओं की संख्या 3,27,667 है.
  • उदयपुर में नए वोटर्स की संख्या 52,389 है तो युवा वोटर्स की संख्या 3,21,577 हैं.
  • बांसवाड़ा में नए वोटर्स की संख्या 53,326 में युवा वर्ग 3,41,176 मतदाता हैं.
  • चित्तौड़ में 46,489 नए मतदाताओं ने नाम जुड़े तो 3,04,078 युवा मतदाता हैं.
  • राजसमंद में 49,948 नए मतदाता हैं तो 2,92,610 युवा वोटर्स हैं.
  • भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 62,004 नए मतदाता हैं तो 3,27,945 युवा वोटर हैं.
  • कोटा में नए वोटर्स की संख्या 56,830 हैं तो युवा वोटर की संख्या 3,17,702 हैं
  • बारां- झालावाड़ में 57,965 नए वोटर्स तो युवाओं की संख्या 3,39,958 हैं.

इसी तरह से प्रदेशभर में 12,71,241 नए मतदाता हैं तो 80,34,952 युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

राजस्थान में 12 लाख से ज्यादा हैं फर्स्ट टाइम वोटर
Intro:

एंकर:- प्रदेश में लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र प्रणाली यज्ञ में अपनी आहुति देने के लिए नए यानि 18 से 19 वर्ष के वोटर्स वही युवा यानी 20 से 25 वर्ष की आयु वाले वोटर्स आतुर हैं , प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार 12,71,241 नए वोटर्स और 80,34,952 युवा वोटर्स प्रदेश की तकदीर बदलेंगे , भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 62004 नए मतदाताओं ने नाम जुड़वाए , यही वजह की प्रमुख राजनीतिक दलों की नजरें भी इसी युवा वोटर्स पर है , राजनीतिक पार्टी जानती है युवा जिस ओर रहेगा सत्ता में उसी पार्टी की भागीदारी होगी , अब प्रदेश में होने वाले दो चरणों में चुनाव में युवा अपने अधिक से अधिक भूमिका निभाएं इसके लिए निर्वाचन विभाग भी लगातार इस दिशा में जागरूकता का अभियान चला रहा है ,
श्रीगंगानगर में 18 से 19 साल के 40136 नए वोटर्स टो 20 से 25 के वर्क के 363069 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे
बीकानेर में 42865 नए वोटर से तो 20 से 25 साल के 310796 मतदाता युवा है
चूरू में 57848 नए वोटर्स तो 350175 वोटर्स युवा हैं
झुंझुनू में 50935 नए वोटर्स तो 309605 युवा वोटर्स
सीकर में 55472 पहली बार वोट करेंगे तो वही 327725 युवा वोटर है
जयपुर ग्रामीण में 49369 नए वोटर से तो 322940 युवा मतदाता हैं
जयपुर शहर में 44604 नए वोटर्स 272140 युवा मतदाता है अलवर के नए वोटरों की संख्या 47362 है तो 320470 युवा उम्र के मतदाता हैं
भरतपुर मैं 55970 वोटर्स पहली बार वोट करेंगे तो 308307 वोटर्स युवा मतदाता हैं
करौली धौलपुर में नए वोटर्स की संख्या 52403 है तो युवाओं की संख्या 365377 है
दोसा में 40965 नए वोटर से तो युवाओं की संख्या 316063 है
टोंक सवाई माधोपुर में 50323 पहली बार वोटिंग करेंगे तो युवा मोटर्स 309733 है
अजमेर में नए वोटर्स की संख्या 43735 है तो युवाओं की संख्या 283531 है
नागौर में नए वोटर्स की संख्या 51635 है तो युवाओं की संख्या 315498 है
पाली में नए वोटर्स की संख्या 51589 है तो 319111 युवा मतदाता है
जोधपुर में नए वोटर्स की संख्या 45157 है तो 302830 युवा वोटर है
बाड़मेर में युवा वोटर्स की संख्या 57600 है तो युवा वोटर्स की संख्या 361569 है
जालौर में नए मतदाताओं की संख्या 45312 है तो युवा मतदाताओं की संख्या 327667 है
उदयपुर में नए वोटर्स की संख्या 52389 है तो युवा वोटर्स की संख्या 321577 है
बांसवाड़ा में नए वोटर्स की संख्या 53326 में युवा वर्ग 341176 मतदाता है
चित्तौड़ में 46489 नए मतदाताओं ने नाम जुड़ जाए तो 304078 युवा मतदाता है
राजसमंद में 49948 नए मतदाता है तो 292610 युवा वोटर्स है भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 62004 नए मतदाता है तो 327945 युवा वोटर हैं
कोटा में नए वोटर्स की संख्या 56830 है तो युवा वोटर की संख्या 317702 है
बारां- झालावाड़ में 57965 नए वोटर्स ने नाम जुड़ जाए तो युवाओं की संख्या है 339958
इसी तरह से प्रदेशभर में 1271241 नए मतदाता है तो 8034952 युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

पीटीसी :- जसवंत सिंह




Body:vo


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.